250 महीने तक सिर्फ ₹100 बचाने हैं, और मिलेंगे 1 करोड़ 16 लाख 5 हजार 388 रुपए, ऐसे काम करेगी SIP की ये सॉलिड ट्रिक
Mutual Funds SIP Calculation: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए हर महीने म्यूचुअल फंड में 3000 रुपए निवेश करने हैं. इसके लिए आपको रोजाना सिर्फ 100 रुपए बचाने की जरूरत है. इस पैसे को 21 साल के लिए निवेश करें.
Mutual Funds SIP Calculation: बचत सिर्फ 100 रुपए, निवेश हजारों का और कमाई करोड़ों में... ये मुमकिन है. करोड़पति (Crorepati) बनना अब बाएं हाथ का खेल है. निवेश की बारीकियों को समझना मुश्किल नहीं रहा है. अपने टारगेट तक पहुंचने के लिए कहां और कितना निवेश करें बस ये समझना जरूरी है. सटीक रणनीति से काम करेंगे तो निश्चित तौर पर समय रहते करोड़पति (how to become crorepati) बन जाएंगे. बस निवेश के साथ उम्र का तालमेल होना भी जरूरी है. यूं तो करोड़पति बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है. लेकिन, एक तरीका है जो पैसे से पैसा बनाता है. म्यूचुअल फंड्स की SIP की तारीफें तो बहुत सुनी होंगी. अब कैलकुलेशन भी देख लीजिए.
छोटी राशि से शुरू करें निवेश
निवेश के लिए बड़ी रकम की जरूरत नहीं है. छोटी रकम से भी बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है. हर महीने आपको चुनना है कि रोज कितना पैसा बचाना है और उसे नियमित रूप से निवेश करना है. आपने अकसर विज्ञापनों में देखा होगा कि म्यूचुअल फंड सही है. लेकिन, किसके लिए कितना सही होता है ये तय करता है आपके निवेश की निरंतरता पर. SIP की ताकत को समझिए और 100 रुपए रोजाना बचाकर 1 करोड़ रुपए तक का सफर तय करें. इसके लिए एक ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा.
सिर्फ 100 रुपए बचाने से मिलेंगे ₹1 करोड़ से ज्यादा
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए हर महीने म्यूचुअल फंड में 3000 रुपए निवेश करने हैं. इसके लिए आपको रोजाना सिर्फ 100 रुपए बचाने की जरूरत है. इस पैसे को 21 साल के लिए निवेश करें. मतलब कुल 250 महीने के लिए आपको मासिक निवेश करना है. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) ने लंबी अवधि में जोरदार रिटर्न दिया है. काफी फंड्स ऐसे हैं, जो 20% तक का रिटर्न दे चुके हैं और आगे भी कमाई के लिए काफी अच्छे दिखते हैं. फंड्स चुनने से पहले पूरी स्टडी जरूर करें. अगर कोई फाइनेंशियल प्लानर है तो उनकी सलाह पर ही निवेश करें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
250 महीने में कैसे बनेंगे 1 करोड़ रुपए?
100 रुपए की रोजाना बचत को महीने के हिसाब से 3000 रुपए निवेश करने हैं. ये निवेश म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए होगा. सालाना 20% रिटर्न के हिसाब से 21 साल में आपके पास 1,16,05,388 रुपए होंगे. यहां नोट करने वाली ये है कि 21 साल के दौरान आपने सिर्फ 7,56,000 रुपए निवेश किए हैं. बाकी ₹1,08,49,388 रुपए का आपको वेल्थ गेन हुआ है. मतलब कम्पाउंडिंग ने यहां जबरदस्त फायदा दिया है.
महंगाई एडजस्ट करने पर कितना मिलेगा?
ध्यान रखें ये सिर्फ अनुमान के तौर पर कैलकुलेशन की गई है. अगर हम 21 साल के लिए महंगाई को भी जोड़कर देखेंगे तो आंकड़े अलग होंगे. मान लीजिए आपने 3000 रुपए से निवेश की शुरुआत की और सालाना 20 फीसदी का रिटर्न मिला तो आपके पास 45,77,647 रुपए होंगे. निवेश की रकम वही रहेगी 7,56,000 रुपए और वेल्थ गेन होगा 38,21,647 रुपए का. यहां सालाना महंगाई दर 6% ली गई है. इससे आपके निवेश की रकम को एडजस्ट कर दिया गया है.
10:02 AM IST