400 दिन वाली SBI अमृत कलश स्कीम से बेहतर रिटर्न देगी BOI की ये FD स्कीम, जानिए कितना मिल रहा ब्याज
SBI अमृत कलश स्कीम 15 अगस्त से बंद हो जाएगी. अगर आप इस स्कीम में निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो जरा सोच लें क्योंकि बैंक ऑफ इंडिया में भी 400 दिन की एक नई एफडी स्कीम को कुछ ही दिनों पहले लॉन्च किया गया है जो अमृत कलश से बेहतर ब्याज दे रही है.
400 दिन वाली SBI अमृत कलश स्कीम से बेहतर रिटर्न देगी BOI की ये FD स्कीम, जानिए कितना मिल रहा ब्याज
400 दिन वाली SBI अमृत कलश स्कीम से बेहतर रिटर्न देगी BOI की ये FD स्कीम, जानिए कितना मिल रहा ब्याज
जिस तरह देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अपने ग्राहकों के लिए 400 दिनों वाली एफडी स्कीम अमृत कलश चला रहा है, उसी तरह बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में भी एक एफडी स्कीम है. इस स्कीम का नाम है मानसून डिपॉजिट (Monsoon Deposit). इस स्कीम के तहत भी 400 दिनों के लिए ही एफडी करानी होती है. SBI की अमृत कलश स्कीम 15 अगस्त को बंद होने जा रही है. ऐसे में अगर आप अगर अमृत कलश में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो जरा सोच लें क्योंकि बैंक ऑफ इंडिया की मानसून डिपॉजिट स्कीम में आपको SBI की अमृत कलश (SBI Amrit Kalash Deposit Scheme) से बेहतर रिटर्न मिल सकता है.
SBI अमृत कलश VS BOI मानसून डिपॉजिट
SBI अमृत कलश स्कीम में आम नागरिकों को 7.10% और सीनियर सिटीजंस को 7.60% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. जब कि BOI की 400 दिन वाली मानसून डिपॉजिट एफडी पर आपको 7.25% के हिसाब से ब्याज मिलेगा. जोकि अमृत कलश के मुकाबले फायदे का सौदा है. इस स्कीम में 2 करोड़ रुपए तक की एफडी कराई जा सकती है.
कुछ दिन पहले ही BOI ने ब्याज दरों में किया बदलाव
बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कुछ समय पहले ही दो करोड़ रुपए से कम कुछ अवधि की एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है. इसी बीच मानसून डिपॉजिट एफडी स्कीम को भी लॉन्च किया गया था. कम समय में बेहतर ब्याज देने वाली ये स्कीम ग्राहकों के लिए मुनाफे का सौदा बन सकती है. वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 28 जुलाई 2023 से लागू हो चुकी हैं. आप अगर बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी एफडी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों में से किसी भी तरह कर सकते हैं.
ये हैं बैंक ऑफ इंडिया की नई ब्याज दरें
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
1 साल तक की FD: 6.00%
1 साल से अधिक से 399 दिन तक: 6.00%
400 दिन (मानसून डिपॉजिट): 7.25%
401 दिन से 2 साल से कम: 6.00%
2 साल से 3 साल से कम: 6.75%
3 साल से 5 साल से कम: 6.50%
5 साल से 10 साल से कम: 6.00%
11:43 AM IST