₹1 लाख की FD पांच साल के लिए पोस्ट ऑफिस में कराएंगे तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा रिटर्न, यहां समझें कैलकुलेशन
Post Office Time Deposit Account: 5 साल के टाइम डिपोजिट में भी निवेश के तहत आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी का बेनिफिट भी ले सकते हैं.
Post Office Time Deposit Account: ऐसे निवेशक जो तय रिटर्न चाहते हैं और कोई जोखिम नहीं नहीं लेना चाहते हैं, अक्सर फिक्स्ड डिपोजिट में निवेश करना पसंद करते हैं. अगर आप भी ऐसे निवेशकों में हैं तो पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपोजिट स्कीम (Post Office TD Account) एक बेहतर विकल्प है. अगर आपके पास एकमुश्त 1 लाख रुपये हैं और आप पांच साल के लिए निवेश करते हैं तो आप मेच्योरिटी पर अच्छा खास रिटर्न हासिल कर सकते हैं. 5 साल के टाइम डिपोजिट में भी निवेश के तहत आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी का बेनिफिट ले सकते हैं.
गारंटीड रिटर्न का है प्रावधान
पोस्ट ऑफिस में एफडी की तरह निवेश के लिए टाइम डिपॉजिट (Post office time deposit) स्कीम है. पोस्ट ऑफिस एक साल से लेकर पांच साल तक की पीरियड की जमा राशि के लिए निवेश का विकल्प प्रदान करता है. बैंक एफडी की तरह, निवेशक पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के जरिये गारंटीड रिटर्न कमाते हैं. पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट पर वर्तमान ब्याज दर 31 दिसंबर 2022 तक के लिए लागू है. पोस्ट ऑफिस (Post Office) में पांच साल के अलावा, टाइम डिपोजिट पर एक साल के लिए 5.5 प्रतिशत, दो साल के लिए 5.7 प्रतिशत, तीन साल के लिए 5.8 प्रतिशत तक ब्याज दर पर निवेश करने की भी सुविधा है.
एक लाख रुपये लगाने पर कितना मिलेगा बेनिफिट
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की 5 साल वाली टाइम डिपोजिट स्कीम में निवेश पर फिलहाल 6.7 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर की जा रही है. अगर आप इस स्कीम में एक साथ 1 लाख रुपये पांच साल के लिए निवेश करते हैं तो मेच्योरिटी पर अच्छी खासी रकम आपके पास होगी. पोस्ट ऑफिस कैलकुलेटर से कैलकुलेट पर पता चलता है कि आपको मेच्योरिटी पर कुल 1,39,407 रुपये मिलेंगे. इसमें वास्तविक रिटर्न की राशि 39,407 रुपये मिलेगी.
कौन खोल सकता है टाइम डिपोजिट अकाउंट
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कोई भी भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपोजिट अकाउंट (Post office time deposit Account)ओपन करा सकता है. इसमें सिंगल अकाउंट, ज्वाइंट अकाउंट (तीन लोग तक मिलकर), नाबालिग की तरफ से उसके माता-पिता या अभिभावक अकाउंट ओपन करा सकते हैं. अगर नाबालिग 10 साल से ज्यादा की उम्र का है तो वह अपने नाम से भी इस स्कीम के तहत अकाउंट ओपन करा सकता है. खास बात है कि आप कितनी भी संख्या में इसमें अकाउंट ओपन करा सकते हैं.
Zee Business लाइव टीवी
10:58 AM IST