Post Office की इस स्कीम के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, अब 5 महीने पहले डबल होगा आपका पैसा
Post Office की पैसा डबल करने वाली स्कीम का नाम Kisan Vikas Patra है. वित्त मंत्रालय ने इसके लिए इंटरेस्ट रेट को 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया है. निवेशकों का पैसा अब 5 महीने पहले डबल हो जाएगा.
Post Office की तरफ से कई स्मॉल सेविंग स्कीम्स का संचालन किया जाता है. इसमें एक स्कीम का नाम है किसान विकास पत्र. वित्त मंत्रालय ने किसान विकास पत्र के लिए इंटरेस्ट रेट (Kisan Vikas Patra Latest interest rates) में 30 बेसिस प्वाइंट्स की शानदार बढ़ोतरी की है. अभी तक KVP पर 7.2 फीसदी का ब्याज मिल रहा था. अब इसे बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया गया है. नई ब्याज दर 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी जो 30 जून 2023 तक के लिए है.
अब 5 महीने पहले डबल होगा पैसा
वित्त मंत्रालय ने आज स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Saving Schemes) के लिए इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है. नई दर वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए है. मंत्रालय की तरफ से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) पर अब 7.2 फीसदी की जगह 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. ब्याज दर में बदलाव के कारण अब यह 115 महीने में निवेशकों का पैसा डबल कर देगा. अभी तक यह 120 महीने में निवेशकों का पैसा डबल रहा था. बता दें कि KVP वन टाइन इन्वेस्टमेंट स्कीम है.
#BreakingNews| अप्रैल-जून के लिए सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 31, 2023
🔸किसान विकास पत्र पर ब्याज दर बढ़कर 7.5% हुई
🔸#PPF पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं
🔸PPF पर ब्याज दर बिना बदलाव के 7.1% बरकरार#InterestRate @pandeyambarish pic.twitter.com/FrOi5B6Peq
कम से कम 1000 रुपए निवेश करना होगा
Post Office की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) में ब्याज का हिसाब सालाना कम्पाउंडिंग आधार पर होता है. इसमें कम से कम 1000 रुपए और उससे अधिक 100 रुपए के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. एक निवेशक अपने नाम पर अनलिमिटेड KVP अकाउंट खुलवा सकता है. इस स्कीम में निवेश करने पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है. रिटर्न भी पूरी तरह टैक्सेबल होता है. मैच्योरिटी के बाद निकासी करने पर TDS नहीं कटता है.
सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम पर 8.2 फीसदी का ब्याज
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से जो रिलीज जारी किया गया है उसके मुताबिक, सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों को अगली तिमाही (1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023) के लिए 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया गया है. मंथली इनकम अकाउंट यानी MIS स्कीम के लिए ब्याज दरों को 7.1 फीसदी से बढ़ाकर 7.4 फीसदी कर दिया गया है.
सुकन्या समृद्धि योजना पर अब 8 फीसदी का ब्याज
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर अब 7 फीसदी की जगह 7.7 फीसदी का ब्याज मिलेगा. यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. PPF पर इंटरेस्ट रेट को 7.1 फीसदी पर बरकरार रखा गया. किसान विकास पत्र पर ब्याज दरों को 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया गया है. सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत ब्याज दरों को 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:19 PM IST