Post Office RD: पांच साल से पहले ब्रेक करनी हो पोस्ट ऑफिस आरडी, तो कितना मिलेगा ब्याज और कितना होगा नुकसान?
Maturity Rules of Post Office Recurring Deposit Account: पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट पांच साल के लिए खोला जाता है. अगर आप इसे पांच साल से पहले ब्रेक करना चाहें, तो इसके लिए क्या हैं नियम, यहां जानिए इसके बारे में.
Post Office RD: पांच साल से पहले ब्रेक करनी हो पोस्ट ऑफिस आरडी, तो कितना मिलेगा ब्याज और कितना होगा नुकसान?
Post Office RD: पांच साल से पहले ब्रेक करनी हो पोस्ट ऑफिस आरडी, तो कितना मिलेगा ब्याज और कितना होगा नुकसान?
Post Office RD Maturity Rules: बैंक की तरह ही आपको पोस्ट ऑफिस (Post Office) में भी तमाम सुविधाएं दी जाती हैं. जिस तरह बैंक में आप अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं, एफडी (FD), आरडी (RD), पीपीएफ (PPF)आदि स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं, उसी तरह पोस्ट ऑफिस में भी आपको ये सभी सुविधाएं मिलती हैं, साथ ही आरडी और एफडी जैसी स्कीम्स पर कई बार बैंकों से भी बेहतर ब्याज मिल जाता है. यही वजह है कि तमाम लोग बैंक की बजाय पोस्ट ऑफिस में निवेश करना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप पोस्ट ऑफिस में आरडी (Post Office RD) खुलवाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ये मालूम होना चाहिए कि पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (Post Office Recurring Deposit Account) पांच साल के लिए खोला जाता है.
बैंक की तरह एक या दो साल की आरडी का ऑप्शन आपको यहां नहीं मिलता. यानी अगर आप पोस्ट ऑफिस में आरडी शुरू करने जा रहे हैं तो आपको लगातार 5 सालों तक निवेश करना होगा. लेकिन मान लीजिए कभी RD शुरू कराने के बाद आपको उसे बीच में ब्रेक करने की जरूरत पड़ी तो क्या करेंगे, क्या है इसका नियम और कितना होगा नुकसान, यहां जान लीजिए इस बारे में.
मैच्योरिटी से पहले बंद कराने पर
मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी पर 5.8 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. नियम के अनुसार पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट 5 साल बाद मैच्योर होता है, लेकिन जरूरत पड़ने पर आप इसे खाता खुलवाने की तारीख से तीन साल बाद बीच में बंद करा सकते हैं. लेकिन आप इस अकाउंट को अगर मैच्योरिटी पीरियड से एक दिन पहले भी बंद कराते हैं तो आपको इसमें 5.8% के हिसाब से ब्याज नहीं दिया जाता, बल्कि पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के बराबर ब्याज दिया जाता है. मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर 4% ब्याज मिल रहा है.
मैच्योरिटी से पहले खाताधारक की मृत्यु होने पर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अगर किसी व्यक्ति ने अपना पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट शुरू किया और मैच्योरिटी से पहले ही उसकी मौत हो जाए तो उस आरडी में जमा सारा पैसा अकाउंट होल्डर के नॉमिनी को दे दिया जाता है. नॉमिनी चाहे तो उस अकाउंट में हर महीने निवेश करते हुए उस अकाउंट को मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने तक चालू भी रख सकता है. ऐसे में उसे मैच्योरिटी पर मिलने वाले ब्याज के साथ पूरा अमाउंट दिया जाता है.
कौन खोल सकता है आरडी अकाउंट
कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल है, वो अपने लिए पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट खुलवा सकता है. वहीं बच्चे के नाम उसके अभिभावक ये खाता खोल सकते हैं. अगर बच्चे की उम्र 10 साल से ज्यादा है और वो एक समान हस्ताक्षर कर सकता है, तो वो खुद ही अपने नाम पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट खुलवा सकता है. इसके अलावा दो से तीन लोग मिलकर अपने लिए आरडी का जॉइंट अकाउंट भी ओपन करवा सकते हैं.
09:04 AM IST