Post Office RD Vs SIP: ₹5,000 के मंथली निवेश पर कहां मिलेगा ज्यादा मुनाफा, कैलकुलेशन से समझें
Post Office RD Vs SIP: अगर आप 5,000 रुपए निवेश करते हैं तो SIP और RD दोनों में से कहां आपको बेहतर रिटर्न मिल सकता है? यहां जानिए 5 साल का कैलकुलेशन.
Post Office RD Vs SIP: जो लोग छोटी-छोटी बचत को कहीं निवेश करना पसंद करते हैं, उनके लिए SIP और Post Office RD जैसी स्कीम्स काफी बेहतर साबित हो सकती हैं. दोनों ही स्कीम्स में एक निश्चित रकम हर महीने जमा करनी होती है. जो लोग गारंटीड रिटर्न पसंद करते हैं, उनके लिए पोस्ट ऑफिस आरडी में निवेश करना बेहतर विकल्प हो सकता है. लेकिन जिन लोगों को बेहतर मुनाफा चाहिए और इसके लिए वो रिस्क लेने से भी पीछे नहीं हटते, उन लोगों के लिए SIP काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि एसआईपी में लंबे समय का निवेश काफी अच्छा मुनाफा करवा सकता है. यहां जानिए अगर आप 5,000 रुपए निवेश करते हैं तो SIP और RD दोनों में से कहां आपको बेहतर रिटर्न मिल सकता है? यहां जानिए 5 साल का कैलकुलेशन.
5000 की RD में निवेश करने पर
RD का विकल्प आपको बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों में मिलता है. बैंक में 1 से लेकर 10 साल तक के लिए आरडी की जा सकती है, वहीं पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए आरडी स्कीम होती है, न इससे कम और न ज्यादा. अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी में 5 साल तक 5,000 रुपए निवेश करते हैं, तो आपको इस पर 6.7% फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा. 5 साल में आप 3,00,000 रुपए निवेश करेंगे और 6.7 फीसदी के हिसाब से यहां आपको 56,830 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह आपको 5 साल बाद 3,56,830 रुपए मिलेंगे.
SIP से होगा कितना फायदा?
SIP में निवेश गारंटीड तो नहीं होता, लेकिन एक्सपर्ट इसका औसतन रिटर्न 12 फीसदी मानते हैं. कंपाउंडिंग की वजह से ये रकम तेजी से बढ़ती है. ऐसे में अगर आप 5000 रुपए की एसआईपी आप 5 साल के लिए शुरू करते हैं, तो 3 लाख के निवेश पर आपको 12 फीसदी के हिसाब से 1,12,432 रुपए का ब्याज मिलेगा और 5 साल बाद 4,12,432 रुपए मिलेंगे. देखा जाए तो ये आरडी की तुलना में डबल है. वहीं अगर रिटर्न 12 फीसदी से ज्यादा मिल गया तो रिटर्न डबल से भी ज्यादा हो सकता है.
07:00 AM IST