पोस्ट ऑफिस की ये सुपरहिट स्कीम देगी रकम को दोगुना करने की गारंटी, ₹5,00,000 देखते ही देखते हो जाएंगे ₹10,00,000
पोस्ट ऑफिस की स्कीम KVP यानी किसान विकास पत्र में 115 महीनों में आपकी निवेश की गई रकम डबल हो जाती है. जानिए इस स्कीम के तहत कौन खोल सकता है अकाउंट और क्या हैं इसके अन्य फायदे.
आजकल निवेश के तमाम ऑप्शंस मौजूद हैं. लेकिन अगर आप किसी ऐसी स्कीम की तलाश में हैं, जिसमें आप लंबे समय तक अपनी रकम को जमा कर सकें और बेहतर ब्याज प्राप्त कर सकें, तो किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra-KVP) एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. ये स्कीम पोस्ट ऑफिस की बेस्ट स्मॉल सेविंग स्कीम में से एक है. इसमें 115 महीने आपकी रकम डबल हो जाती है. मौजूदा समय में इस स्कीम में 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. ऐसे में यहां जानिए स्कीम से जुड़ी तमाम जरूरी बातें-
1000 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश
किसान विकास पत्र स्कीम में आप न्यूनतम 1000 रुपए और 100 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. अच्छी बात ये है कि इस योजना के तहत कितने भी अकाउंट खोले जा सकते हैं. इसके अलावा आपको सिंगल और जॉइंट अकाउंट को खोलने का भी विकल्प दिया जाता है. 7.5 फीसदी होने के बाद से अब इस स्कीम में आपका पैसा 115 महीने में डबल हो जाएगा यानी अगर आप 1 लाख रुपए जमा करते हैं, तो 115 महीनों में 2 लाख हो जाएगा और 10 लाख जमा करते हैं तो वो 20 लाख हो जाएगा.
KVP में क्यों निवेश करें, क्या हैं फायदे?
- इस स्कीम पर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर नहीं, आपको गारंटीड रिटर्न मिलेगा.
- केवीपी खाता न्यूनतम राशि ₹1,000 से भी निवेश शुरू कर सकते हैं और अपनी आर्थिक क्षमता के हिसाब से कितना भी निवेश कर सकते हैं. कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
- किसी भी डाकघर में आप इस स्कीम का अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
- ये स्कीम 115 महीने में मैच्योर होती है, लेकिन केवीपी की परिपक्वता आय पर तब तक ब्याज मिलता रहेगा जब तक आप राशि नहीं निकाल लेते.
- सिक्योर्ड लोन प्राप्त करने के लिए अपने केवीपी प्रमाणपत्र को इस्तेमाल कर सकते हैं.
- नामांकन की सुविधा उपलब्ध है.
कौन खोल सकता है अकाउंट
कोई भी वयस्क व्यक्ति इस स्कीम के तहत सिंगल या जॉइंट अकाउंट ओपन करवा सकता है. इसके अलावा 10 साल से अधिक उम्र का बच्चा अपने नाम पर किसान विकास पत्र ले सकता है. अवयस्क या विकृत मस्तिष्क के व्यक्ति की ओर से अभिभावक खाता खोल सकते हैं. खाता खुलवाते समय आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, केवीपी एप्लीकेशन फॉर्म वगैरह डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है.
प्रीमैच्योर विड्रॉल के नियम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केवीपी खाते को जमा करने की तारीख से 2 साल 6 महीने के बाद प्रीमैच्योर विड्रॉल जा सकता है. हालांकि इस पर कुछ शर्तें लागू होती हैं, जो कि इस प्रकार हैं:-
- KVP होल्डर या जॉइंट अकाउंट के मामले में किसी एक या सभी अकाउंट होल्डर्स की मृत्यु होने पर
- राजपत्र अधिकारी के मामले में गिरवीदार द्वारा जब्त किए जाने पर
- न्यायालय के आदेश पर
11:32 AM IST