Future Investment: शानदार रिटर्न चाहिए...तो इस सरकारी स्कीम में लगाएं पैसा, गारंटी के साथ मिलेगा अधिक फायदा
Post Office MIS Scheme: अगर आप इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. आप इस सरकारी स्कीम में निवेश कर सकते हैं. यहां आप भरोसे के साथ अपना पैसा जमा कर सकते हैं.
Post Office MIS Scheme: अगर आप पैसे से पैसा बनाने की प्लनिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. आप इस सरकारी स्कीम में निवेश करके अच्छा मुनाफा पा सकते हैं. (Investment planning) यहां आपका पैसा हमेशा सुरक्षित रहेगा. यहां हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Monthly income scheme) के बारे में. ये स्कीम निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न भी देती है. अगर आप हर महीने एक निश्चित ब्याज चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) की मंथली इनकम स्कीम में निवेश कर सकते हैं. आइए समझते हैं पूरा प्रोसेस.
राशि जमा करने की मैक्सीमम लिमिट
इस स्कीम के तहत आप कम से कम 1000 के 100 गुणक में पैसा जमा कर सकते हैं. अगर आपका सिंगल अकाउंट (Single Account) है तो आप केवल 4.5 लाख रुपए तक ही पैसा जमा करा सकते हैं. वहीं अगर आपका ज्वाइंट अकाउंट (Joint Account) है तो आप अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं.
अकाउंट खुलवाने के लिए कौन है योग्य?
TRENDING NOW
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. इस खाते में कम से कम एक और ज्यादा से ज्यादा 3 व्यक्ति एक साथ अकाउंट खोल सकते हैं.
कितने साल में मैच्योर होगा पैसा?
पोस्ट ऑफिस की मंथली स्कीम के तहत आप आप अपना अकाउंट 5 साल तक के लिए खुलवा सकते हैं. यहां पैसा जमा करने के कम से कम 1 साल बाद तक आप पैसा नहीं निकाल सकते. 1 से 3 साल के बीच पैसे निकालने पर आपको प्रिसिंपल अमाउंट के 2 फीसदी काटकर दिया जाएगा. वहीं 3-5 साल पर उसे निकालने पर आपके प्रिसिंपल अमाउंट का एक फीसदी काटकर दिया जाएगा.
₹50000 जमा करने पर मिलेगा इतना पैसा
इस स्कीम के तहत आपको हर महीने 6.6 फीसदी का ब्याज मिलेगा. अगर आप अपने अकाउंट में एक बार में 50000 रुपए जमा कराते हैं तो हर महीने करीब 275 रुपए और सालाना 3300 रुपए मिलेंगे. 5 सालों में आपको कुल 16500 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेगा.
05:17 PM IST