पैसा लगाने दौड़ पड़ेंगे- ऐसी धमाल है ये Post Office स्कीम! एक मिनट में समझें ₹2 लाख के निवेश पर कितना मिलेगा?
Written By: शुभम् शुक्ला
Tue, Dec 03, 2024 04:48 PM IST
Post office time deposit: पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट (Time Deposit) स्कीम में 5 साल के लिए निवेश करने पर आपको 7.5% ब्याज मिलता है. इस स्कीम में निवेश (Investment) करने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है. साथ ही, इस पर टैक्स बेनिफिट (Tax benefits) भी मिलता है. इस स्कीम में कम से कम 1,000 रुपए से निवेश किया जा सकता है. स्कीम में 1 साल से 5 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है. 1 साल की अवधि के लिए ब्याज़ दर 6.9%, 2 और 3 साल की अवधि के लिए 7%, और 5 साल की अवधि के लिए 7.5% है.
1/11
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट क्या है?
TRENDING NOW
3/11
5 साल की योजना क्यों बेहतर है?
5/11
2 लाख के निवेश पर कितना मिलेगा?
8/11
क्या हैं मैच्योरिटी ऑप्शंस?
9/11
किनके लिए सही है यह योजना?
10/11