PMJDY: 10,000 रुपए की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के साथ जन धन अकाउंट पर मिलते हैं ये बड़े फायदे
ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी एक तरह का लोन है. इसके चलते कस्टमर्स अपने बैंक अकाउंट से मौजूदा बैलेंस से ज्यादा पैसे विड्रॉल कर सकते हैं. इसमें जितना अमाउंट निकालते है, उसे एक निश्चित अवधि के अंदर चुकाना होता है.
10,000 रुपए की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के साथ जन धन अकाउंट पर मिलते हैं ये बड़े फायदे
10,000 रुपए की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के साथ जन धन अकाउंट पर मिलते हैं ये बड़े फायदे
लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और हर वर्ग के लोगों को बैंकिंग सेक्टर से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana-PMJDY) की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत भारतीय नागरिक जीरो अकाउंट खाता खुलवा सकते हैं. इस खाते पर आमजन को चेक बुक, पासबुक, दुर्घटना बीमा के अलावा ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की सुविधा भी मिलती है. ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के तहत जन धन अकाउंट होल्डर अकाउंट में बैलेंस न होने पर भी अपने खाते से 10,000 रुपए तक निकाल सकता है. यहां जानिए कब मिलती है ये सुविधा और क्या हैं जन धन अकाउंट के फायदे.
क्या है ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी
ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी एक तरह का लोन है. इसके चलते कस्टमर्स अपने बैंक अकाउंट से मौजूदा बैलेंस से ज्यादा पैसे विड्रॉल कर सकते हैं. इसमें जितना अमाउंट निकालते है, उसे एक निश्चित अवधि के अंदर चुकाना होता है और इस पर ब्याज भी लगता है. जनधन अकाउंट में भी ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की सुविधा मिलती है. इसके तहत बैलेंस न होने पर भी 10,000 रुपए तक अकाउंट से निकाले जा सकते हैं. इस रकम को आसानी से एटीएम या यूपीआई के जरिए विड्रॉल किया जा सकता है.
कौन ले सकता है सुविधा का लाभ
ऐसा नहीं कि जन धन अकाउंट खुलवाते ही आपको ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के तहत 10,000 रुपए का लाभ मिलने लगेगा. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका अकाउंट 6 महीने पुराना होना चाहिए. अगर आपके अकाउंट को छह महीने पूरे नहीं हुए हैं, तो आप सिर्फ 2,000 रुपए की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का फायदा ले सकते हैं.
जनधन खाते पर मिलने वाले अन्य फायदे
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
1. जन धन खाते का एक फायदा ये है कि जीरो बैलेंस अकाउंट होने के कारण इसमें मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी नहीं होता. यानी अगर आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं है, तो भी आपको इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा.
2. इस अकाउंट को किसी भी बैंक में खोला जा सकता है. सामान्य खातों की तरह जन धन खाते पर भी आपको जमा राशि पर ब्याज की सुविधा मिलती है.
3. इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने पर आपको रूपे एटीएम कार्ड की सुविधा मिलती है. इसके अलावा 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर, 30 हजार रुपए का लाइफ कवर दिया जाता है.
कौन खुलवा सकता है अकाउंट
10 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक किसी भी बैंक में जाकर अपना अकाउंट खुलवा सकता है. इस योजना का मकसद हर व्यक्ति को बैंकिंग सिस्टम में जोड़ना है. अकाउंट किसी भी बैंक ब्रांच या बैंक मित्र आउटलेट में खोला जा सकता है. अकाउंट खोलने के लिए आपको एक फॉर्म लेना होगा और उसके बाद अपनी सभी डीटेल्स जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता और सभी जानकारी भरनी होगी. इसके अलावा अगर आपके पास कोई सेविंग अकाउंट है तो आप इसे प्राइवेट अकाउंट में कन्वर्ट करवा सकते हैं.
05:52 PM IST