Warren Buffett Investment Tips: लॉन्ग टर्म में तैयार कर सकते हैं अच्छी-खासी दौलत, सिर्फ ये 10 बातें याद रखना
Written By: शुभम् शुक्ला
Tue, Jan 14, 2025 04:51 PM IST
Warren Buffett Investment Tips: दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) अपनी शानदार निवेश रणनीतियों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. हाल ही में वह अपने उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा में हैं, जिससे उनकी निवेश फिलॉसफी और लीडरशिप पर फिर से ध्यान गया है. वॉरेन बफे ने दशकों में कई अनमोल सबक दिए हैं, जो निवेशकों को लंबी अवधि (Long term) में अच्छा रिटर्न पाने में मदद कर सकते हैं. यहां हम बफे के 10 निवेश मंत्र लेकर आए हैं, जो आपको बेहतर निवेश रणनीति बनाने में मदद करेंगे.