Retirement Planning: ऐशो-आराम से बीते बुढ़ापा, इसके लिए कितनी रकम चाहिए? कैलकुलेशन में मदद करेगा ये फॉर्मूला
Written By: सुचिता मिश्रा
Fri, Apr 26, 2024 01:34 PM IST
अगर आप अपने भविष्य को सिक्योर करना चाहते हैं तो समझदारी इसमें है कि आप अपनी नौकरी के साथ ही इसकी तैयारी शुरू कर दें. कुछ ऐसी स्कीम्स में निवेश करें, जहां से आप अपने रिटायरमेंट तक मोटा पैसा जोड़ सकें. लेकिन आपको बुढ़ापे के लिए कितना पैसा जोड़ना है, इसके बारे में पहले आपको कैलकुलेशन कर लेना चाहिए.
1/5
पैसा जोड़ते समय इस बात पर गौर करें
दरअसल जिस तरह समय के साथ महंगाई बढ़ रही है, आपकी पैसे की जरूरत भी उतनी ही बढ़ रही है. ऐसे में आपको ये समझना बहुत जरूरी है कि आज आप जितनी रकम को पर्याप्त समझते हैं, क्या वो आपके बुढ़ापे पर पर्याप्त रहेगी? आज हम 1 करोड़ रुपए की बात करते हैं तो हमें ये बहुत बड़ी रकम लगती है, लेकिन आज से कुछ सालों बाद इसकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं होगी. ये बात ध्यान में रखकर आपको इतना पैसा जोड़ना होगा.
2/5
Rule of 70 होगा मददगार
इसके लिए Rule of 70 आपकी मदद करेगा. ये बताता है कि कितने समय मे आपकी जमा पूंजी की वैल्यू आधी हो जाएगी. इसके लिए आपको मौजूदा महंगाई दर के बारे में पता होना चाहिए. जब आप 70 में मौजूदा महंगाई दर का भाग देंगे तो आपके सामने जो संख्या निकलकर आएगी, उससे आपको पता चल जाएगा कि कितने सालों में आपकी कुल जमा पूंजी की वैल्यू घटकर आधी हो जाएगी.
TRENDING NOW
3/5
उदाहरण से समझें
उदाहरण से समझें- मान लीजिए कि मौजूदा समय में महंगाई दर 6 फीसदी है. ऐसे में फॉर्मूला अप्लाई करते हुए 70 में 6 का भाग दें. 70/6 = 11.66 यानी करीब साढ़े ग्यारह सालों में आपकी जमा पूंजी की कीमत आधी हो जाएगी. मतलब अगर आज के समय में एक अच्छा जीवन बिताने के लिए एक करोड़ रुपए चाहिए तो आज से करीब साढ़े ग्यारह साल बाद आपको अच्छे जीवन के लिए दो करोड़ रुपए की जरूरत होगी क्योंकि तब एक करोड़ की कीमत 50 लाख रुपए के बराबर होगी.
4/5
निवेश करते समय ये बात रखें याद
5/5