छप्परफाड़ कमाई कराने वाली स्कीम- Senior Citizens को देगी बड़ा फायदा, NPS से चूक गए तो इससे करें इनकम का इंतजाम
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Sep 11, 2024 10:00 AM IST
NPS एक सरकारी स्कीम है जिसके जरिए आप बुढ़ापे पर अपने लिए एकमुश्त रकम के साथ पेंशन का भी इंतजाम कर सकते हैं. लेकिन अगर आप रिटायरमेंट के करीब हैं या रिटायर हो चुके हैं और NPS का विकल्प भी अब आपके पास नहीं बचा है तो अपने लिए रेगुलर इनकम का इंतजाम आप SWP यानी Systematic Withdrawal Plan के जरिए कर सकते हैं. समझिए क्या है SWP और इससे आपकी इनकम कैसे होती है?
1/6
क्या है SWP
SWP एक ऐसा इन्वेस्टमेंट है जिसके तहत निवेशक को म्यूचुअल फंड स्कीम से एक तय राशि मासिक रूप से मिलती है. कितने समय में कितना पैसा निकालना है, ये ऑप्शन निवेशक के पास होता है. वो इस राशि को मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना, जैसे चाहें ले सकते हैं. वैसे मंथली ऑप्शन (Regular Monthly Income) ज्यादा लोकप्रिय है.
2/6
कब और कैसे करें शुरुआत
कभी भी रेगुलर कैश फ्लो की जरूरत के लिए आप SWP की शुरुआत कर सकते हैं. अगर किसी स्कीम में निवेश कर रहे हैं तो आप उसमें SWP विकल्प को एक्टिवेट कर सकते हैं. SWP एक्टिवेट करने के लिए आपको फोलियो नंबर, विद्ड्रॉल की फ्रीक्वेंसी, पहली निकासी की तारीख, पैसे प्राप्त करने वाले बैंक अकाउंट को बताते हुए एएमसी में इंस्ट्रक्शन स्लिप भरना होगा
TRENDING NOW
3/6
SWP और SIP में फर्क?
4/6
ऐसे करें 35,000 रुपए तक की इनकम
अगर आप इन 50 लाख रुपए SWP के लिए अलग-अलग प्लान में डालते हैं और आपको 8.5 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता है, जो 4.25 लाख रुपए सालाना मिलेंगे. ऐसे में अगर आप हर महीने इनकम लेना चाहें तो 4.25000/12= 35417 रुपए मासिक इनकम के तौर पर ले सकते हैं. SWP से आपको हर महीने कमाई करनी है, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर, ये आपको तय करना होता है और उसी हिसाब से ऑप्शन चुनना होता है.
5/6
SWP के फायदे
6/6