Post Office Scheme: शानदार रिटर्न के साथ इनकम टैक्स बचाती है ये स्कीम, लेकिन निवेश से पहले ये नियम जान लेना बहुत जरूरी
Written By: सुचिता मिश्रा
Tue, Mar 19, 2024 11:41 AM IST
बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस में भी कई स्कीम्स चलाई जाती हैं. इन स्कीम्स में निवेशकों को बेहतर ब्याज भी मिलता है और टैक्स छूट भी मिलती है. इन्हीं में से एक स्कीम है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Savings Certificate-NSC). ये स्कीम 5 साल में मैच्योर होती है.
1/6
7.7 फीसदी मिल रहा है ब्याज
2/6
5 साल से पहले सिर्फ इन स्थितियों में निकासी
अगर आप एनएससी में 5 साल के लिए रकम निवेश कर देते हैं तो इसे 5 साल से पहले नहीं निकाल सकते. न ही इसमें कोई पार्शियल विड्रॉल हो सकता है. प्रीमैच्योर विड्रॉल की सुविधा आपको सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही मिलेगी जैसे अकाउंट होल्डर की मृत्यु की स्थिति में, जॉइंट अकाउंट में किसी एक अकाउंट होल्डर या सभी अकाउंट होल्डर्स की मृत्यु की स्थिति में, अदालत की ओर से आदेश जारी होने पर या जब्तीकरण की प्रक्रिया में, सिर्फ गजटेड अफसर द्वारा इसे भुनाया जा सकता है.
TRENDING NOW
3/6
मैच्योरिटी के बाद भी रकम नहीं निकाली तो...
4/6
एक्सटेंशन के नियम
5/6
कितना कर सकते हैं निवेश
6/6