PMSBY: ₹12 की ये सरकारी स्कीम है बेहद खास, बदले में मिलता है ये बेनिफिट, यहां समझें पूरी बात
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Apr 21, 2022 05:09 PM IST
PMSBY: आज के समय में हर किसी के लिए इंश्योरेंस बेहद जरूरी है. ऐसे में सरकार की एक ऐसी खास स्कीम है इसमें मात्र 12 रुपये का सालाना प्रीमियम देकर 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कराया जा सकता है. इसका स्कीम का नाम है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY). इस बीमा पॉलिसी की अवधि एक साल है. बीमा अगले साल फिर रेन्युअल कराया जा सकता है. आइए इस स्कीम (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) की जरूरी बातें हम यहां समझ लेते हैं.
1/5
कौन ले सकता है स्कीम का फायदा
2/5
क्लेम से जुड़ी बातें कर लीजिए नोट
TRENDING NOW
3/5
इंश्योरेंस कवर को समझ लें
अगर इस स्कीम (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) के तहत किसी पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलते हैं. अगर एक्सीडेंट में दोनों आंखों की पूरी क्षति या दोनों हाथ या दोनों पैर काम करने में अक्षम हो जाते हैं या एक आंख की नजर खत्म हो जाती है या एक हाथ या एक पैर काम नहीं करने लगता है तो भी पॉलिसीहोल्डर को 2 लाख रुपये दिए जाते हैं. अगर एक आंख की नजर की कुल और अपूर्णनीय क्षति या एक हाथ या एक पैर काम करने में अक्षम हो जाता है उसे एक लाख रुपये मिलते हैं.
4/5