1 जनवरी 2020 से बदल रही हैं ये 10 चीजें, जानिए क्या होगा सस्ता और क्या महंगा?
Written By: शुभम् शुक्ला
Mon, Dec 30, 2019 02:12 PM IST
नए साल ( New Year 2020) में आपके जीवन से जुड़ी कई चीजों में बदलाव होने वाला है. फाइनेंशियल, पर्सनल फाइनेंस के मामले में खास तौर पर असर होगा.
1/11
1 जनवरी 2020 से बदल रही हैं ये 10 चीजें, जानिए क्या होगा सस्ता और क्या महंगा?
2/11
सोने के गहनों के लिए बदलेंगे नियम
नए साल में सोने की ज्वेलरी खरीदने के नियमों में बदलाव हो सकता है. सरकार नए साल से गहनों की हॉलमार्किंग जरूरी करने जा रही है. पूरे देश में नए नियम 15 जनवरी 2021 तक लागू होंगे. अभी सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग स्वैच्छिक है. हॉलमार्क सोने की शुद्धता का प्रमाण है. सही हॉलमार्क नहीं होने पर ज्वेलर को नोटिस जारी किया जाएगा.
TRENDING NOW
3/11
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम के नियम बदलेंगे
4/11
इंश्योरेंस पॉलिसी से जुड़े बदलेंगे ये नियम
1 फरवरी 2020 से लाइफ इंश्योरेंस पॉलीसी के नियम बदल जाएंगे. IRDA बीमा कंपनियों को आदेश दे चुकी है. ये बदलाव लिंक्ड, नॉन लिंक्ड इंश्योरेंस पॉलीसी में होंगे. नए नियम लागू होने से प्रीमियम महंगा हो जाएगा और गारंटीड रिटर्न भी थोड़ा कम हो सकता है. पॉलीसी मैच्योरिटी पर निकासी की सीमा 33% से बढ़ाकर 60% होनी संभव है. पॉलिसी लेने वाले को गारंटीड रिटर्न का विकप्ल भी मिलेगा. यूलिप निवेशकों के लिए मिनिमम लाइफ कवर घट जाएगा.
5/11
नए साल पर महंगी होंगी गाडियां
1 जनवरी 2020 से सभी गाड़ियां महंगी हो जाएंगी. सभी ऑटो कंपनियां कीमतें बढ़ाएंगी. BS-VI लागू के बाद लागत बढ़ने की वजह से कीमतें बढ़ेंगी. मारुति और टाटा, ह्युंदई जैसी कंपनियां पहले ही ऐलान कर चुकी हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी दाम बढ़ाने की बात कही है. गाड़ियों के दाम बढ़ने की वजह डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी भी है.
6/11
फ्रिज, AC भी होंगे महंगे
7/11
नए साल से फास्टैग जरूरी
राष्ट्रीय राजमार्गों पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से टोल कलेक्शन शुरू हो चुका है. 15 जनवरी से सभी गाड़ियों पर फास्टैग जरूरी हो जाएगा. हाइवे पर टोल से गुजरने वाले सभी वाहनों पर फास्टैग जरूरी होगा. अभी तक करीब 1 करोड़ फास्टैग जारी हो चुके हैं. फास्टैग लेन से सिर्फ टैग लगी गाड़ियां ही गुजरेंगी. अगर बिना फास्टैग वाली गाड़ियां फास्टैग लेन से गुजरती हैं तो उन्हें दोगुना टोल देना होगा.
8/11
लागू होगा एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड
सरकार ने राशन कार्ड का स्टैंडर्ड फॉर्मैट तैयार किया है. योजना के तहत एक जगह से दूसरी जगह जाने पर कार्ड के लाभ के लिए नए राशन कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी. अगले साल 1 जून 2020 से इन नियमों को लागू किया जाएगा. पुराने कार्ड के आधार पर ही उपभोक्ता को राशन मिल सकेगा. साथ किसी भी दुकान से राशन खरीदने की छूट मिलेगी.
9/11
पैन कार्ड हो जाएगा रद्दी
1 जनवरी से सबसे बड़ा बदलाव पैन कार्ड को लेकर होगा. 31 दिसंबर तक पैन-आधार लिंक नहीं होने पर 1 जनवरी से आपका पैन कार्ड काम नहीं करेगा. इसे इनएक्टिव कैटेगरी में डाल दिया जाएगा. मतलब आपके लिए पैन कार्ड पूरी तरह रद्दी होगा. अगर आपका पैन कार्ड मान्य नहीं होगा तो आप इनकम टैक्स, निवेश या लोन आदि से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर पाएंगे.
10/11
बंद होंगे डेबिट-क्रेडिट कार्ड
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने सभी ग्राहकों को मैग्नेटिक स्ट्रिप डेबिट कार्ड को EMV चिप में बदलने के लिए कहा है. SBI ने EMV चिप और पिन बेस्ड वाले डेबिट कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है. बैंक ने डेबिट कार्ड बदलने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2019 तय की है. ऐसा नहीं होने पर आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा. एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकाल पाएंगे.
11/11