आपकी पत्नी ही कर देंगी ₹44,793 की मंथली पेंशन का इंतजाम! 60 के होते ही मिलेंगे ₹1 करोड़ 12 लाख, बेस्ट है स्कीम
Written By: शुभम् शुक्ला
Tue, Jan 14, 2025 04:01 PM IST
National Pension Scheme: अगर आप चाहते हैं कि आपकी पत्नी भविष्य में पूरी तरह आत्मनिर्भर रहें और आर्थिक चिंताओं से मुक्त हों, तो अभी से उनकी रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं. नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) उनके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. इस स्कीम के जरिए आप अपनी पत्नी के लिए 60 साल की उम्र में ₹1 करोड़ से ज्यादा की एकमुश्त रकम और हर महीने ₹44,793 तक की पेंशन सुनिश्चित कर सकते हैं. NPS का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप खुद तय कर सकते हैं कि रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन चाहिए.
1/5
पत्नी का NPS अकाउंट खोलें
आप पत्नी के नाम पर न्यू पेंशन सिस्टम (National Pension Scheme) अकाउंट खुलवा सकते हैं. सुविधानुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा करना का ऑप्शन मिलता है. 1,000 रुपए से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं. 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है. नए नियमों के तहत आप चाहें तो वाइफ की उम्र 65 साल होने तक NPS अकाउंट चलाते रहें.
2/5
निवेश से बनेगा ₹1 करोड़ का फंड
उदाहरण से समझें- आपकी पत्नी 30 साल की हैं और आप उनके NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपए का निवेश करते हैं. अगर उनको निवेश पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपए होंगे. उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपए मिल जाएंगे. इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपए के आसपास पेंशन मिलने लगेगी. यह पेंशन उनको आजीवन मिलती रहेगी.
TRENDING NOW
3/5
कितनी पेंशन, देखें कैलुकलेशन
4/5
सोशल सिक्योरिटी स्कीम
NPS केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम (Social Security Scheme) है. इस स्कीम में आप जो पैसा निवेश करते हैं उसका प्रबंधन प्रोफेशनल फंड मैनेजर करते हैं. केंद्र सरकार इन प्रोफेशनल फंड मैनेजर्स को इसकी जिम्मेदारी देती है. ऐसे में NPS में आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. हालांकि, इस स्कीम के तहत आप जो पैसा निवेश करते हैं, उस पर रिटर्न की गारंटी नहीं होती है. फाइनेंशियल प्लानर्स के मुताबिक, NPS ने शुरुआत के बाद से अब तक सालाना औसतन 10 से 11 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
5/5