LIC की इस सिंगल प्रीमियम पॉलिसी पर FD से ज्यादा मिलता है रिटर्न, जानिए कैसे करें निवेश और क्या हैं इसके फायदे
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Aug 04, 2021 11:18 AM IST
LIC Sinlge Premium Policy: किसी पॉलिसी या म्यूचुअल फंड में निवेश करना बेहद जरूरी है लेकिन यहां निवेश कैसे किया जाए, ये एक बड़ा सवाल रहता है. आज हम बात करेंगे भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सिंगल प्रीमियम पॉलिसी की, जिसमें आपको हर महीने प्रीमियम नहीं भरना पड़ता है लेकिन निवेश के बाद आपको एक बड़ी रकम मिलती है. इस पॉलिसी का नाम है LIC एनडॉमेंट प्लान टेबल नंबर 917, इसमें आपको एक ही बार प्रीमियम भरना होता है और आखिर में आपको बड़ी राशि मिलती है. अगर आप बार-बार प्रीमियम भरने के झंझट से बचना चाहते हैं तो इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. (PTI)
1/5
इस पॉलिसी में कौन कर सकता है निवेश
इस पॉलिसी में 90 दिन के बच्चे से लेकर 65 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. हालांकि 65 साल से ज्यादा लोगों को इसमें निवेश करने की सलाह नहीं है. इसमें मैच्योरिटी की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 75 साल है. इस पॉलिसी में निवेश 10 साल से लेकर 25 साल तक के लिए किया जा सकता है. इस पॉलिसी में आप 50,000 रुपए से निवेश कर सकते हैं और अधिकतम सीमा कोई नहीं है. (PTI)
2/5
पॉलिसी में निवेश करने के क्या हैं फायदे?
इस पॉलिसी की मैच्योरिटी पर पॉलिसी धारक को बीमा राशि के साथ-साथ बोनस और अतिरिक्त बोनस का लाभ भी मिलता है. हर साल एलआईसी इस बोनस का एलान करती है. यह बोनस पॉलिसी से जुड़ता है और जब इसका भुगतान किया जाता है, तो बीमा राशि के साथ ही मिलता है. अगर पॉलिसी के दौरान ही धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसे बीमा की पूरी राशि मिलती है. इस पॉलिसी पर आप लोन भी ले सकते हैं. ये लोन पॉलिसी के सरेंडर वैल्यू का 90 फीसदी होता है.(PTI)
TRENDING NOW
3/5
टैक्स बेनेफिट भी मिलता है
इस पॉलिसी में धारक को अलग से टैक्स बेनेफिट भी मिलता है. पॉलिसी के तहत जो प्रीमियम चुकाया जाता है, उसे सेक्शन 80C के तहत मिली हुई है. इसके अलावा डेथ बेनेफिट के तहत जो राशि मिलती है, वो सेक्शन 10(10D) के तहत टैक्स फ्री है. मैच्योरिटी के तहत जो पैसा मिलता है, वो टैक्सेबल है, इसका मतलब यह हुआ कि जितना भी पैसा हाथ में आएगा, उस पर टैक्स देना होगा. (Pixabay)
4/5
50,000 रुपए से कर सकते हैं निवेश
एलआईसी की इस पॉलिसी में आप 50,000 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि इस स्कीम में अधिकतम निवेश की राशि की कोई सीमा नहीं है. इस स्कीम में आपको डेथ बेनेफिट और मैच्योरिटी का लाभ भी मिलता है, जिसे आप चाहे तो एक बार में या फिर किस्त के तौर पर ले सकते है. बता दें कि पॉलिसी के नॉमिनी को डेथ बेनेफिट मिलता है. अगर आपको मैच्योरिटी चाहिए तो आप किस्त में भी ले सकते हैं, यह किस्त हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर ले सकते है. (Zeebiz)
5/5