LIC Scheme: महिलाओं के लिए बड़े काम की है ये पॉलिसी, रोजाना 29 रुपए की बचत से पाएं 4 लाख रुपए
LIC महिलाओं को आत्मनिर्भर और सेल्फ सपोर्टिव बनाने के लिए अपनी आधारशिला (Aadhaar Shila) नाम की स्कीम चलाती है. एलआईसी का मकस्द केवल महिलाओं को सपोर्ट करने का होता है. इस स्कीम में 8 साल की उम्र से लेकर 55 साल की उम्र तक की महिलाएं ही निवेश कर सकती हैं. जरूरी नहीं की इसमें बड़ी रकम से ही शुरुआत की जाए, आप इसमें छोटी रकम से भी शुरुआत कर सकते हैं. शुरू करने के लिए आप रोज अपने पास महज 29 रुपए सेव करें, जिसे बचाकर आप करीब 3.97 लाख रुपए तक पा सकती हैं. बता दें एलआईसी की ये पॉलिसी सुरक्षा (policy protection) के साथ बेहतर कवरेज भी देती है. इसमें जब आप मैच्योर हो जाएंगे, तब बीमाधारक ने इसमें जितना अमाउंट कलेक्ट कर पाया है, वो मिल जाएगा. लेकिन अगर उस इंसान की मृत्यु पहले ही हो जाती है, तो घबराइए नहीं उसका सारा पैसा फाइनेंशियल हेल्प के तौर पर उसके परिवार को दिया जाता है. बता दें इसमें न्यूनतम बीमित रकम 75,000 और अधिकतम 3,00,000 रुपए है. पॉलिसी टर्स 10 से 20 साल तक के लिए होती है.