Income Tax Saving Tips: EEE कैटेगरी में आती हैं ये 4 स्कीम्स, इनमें लगाएंगे पैसा तो 3 तरह से बचेगा टैक्स
Written By: सुचिता मिश्रा
Fri, May 03, 2024 01:50 PM IST
आप चाहें कितना ही पैसा कमा लें, जब आपकी रकम पर टैक्स कटता है तो सभी को परेशानी होती है. यही वजह है कि लोग तमाम तरह की स्कीम्स में निवेश करते हैं और इनकम टैक्स की बचत के नए-नए तरीके ढूंढते हैं. ऐसे में यहां हम आपको बताएंगे ऐसी 4 स्कीम्स के बारे में जो EEE कैटेगरी में आती है. इसमें निवेश करके आप तीन तरह से पैसों की बचत कर सकते हैं.
1/5
क्या है EEE कैटेगरी
EEE का मतलब है Exempt Exempt Exempt. इस कैटेगरी में आने वाली स्कीम्स में तीन तरह से टैक्स की बचत होती है. इसमें हर साल जमा करवाई जाने वाली राशि पर टैक्स नहीं लगता, इसके अलावा हर साल हासिल होने वाला ब्याज पर टैक्स नहीं लगता और मैच्योरिटी के समय मिलने वाली पूरी राशि भी टैक्स फ्री होती है यानी इन्वेस्टमेंट, इंट्रस्ट/रिटर्न और मैच्योरिटी तीनों में टैक्स की बचत होती है. जानिए किन स्कीम्स में ले सकते हैं ये फायदा-
2/5
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)
टैक्स बचाने और सुरक्षित जगह निवेश करने के लिए पीपीएफ (PPF) एक बेहतर ऑप्शन है. इस स्कीम के तहत कोई भी निवेशक एक साल में कम से कम 500 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए जमा कर सकता है. पीपीएफ पर 7.1 फीसदी का सालाना ब्याज मिलता है. इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें निवेश के पैसे, निवेश के पैसों मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी राशि सब टैक्स मुक्त होती है.
TRENDING NOW
3/5
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
इस स्कीम के तहत निवेशक को 8.2 फीसदी का ब्याज मिलता है. इस स्कीम के तहत कोई भी पिता अपनी बेटी के खाते में सालाना 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं. 15 साल तक पैसे जमा किए जाते हैं और बेटी के 21 साल का होने पर ब्याज समेत पूरी रकम निवेशक को लौटा दी जाती है. इसमें निवेश करने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए.
4/5
इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS)
इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) को टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड्स भी कहा जाता है. इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स में आप पैसा एकमुश्त भी जमा कर सकते हैं और SIP के जरिए भी कर सकते हैं. इसका लॉक इन तीन साल का होता है.इसके बाद आप जब चाहे पैसा निकाल सकते हैं या अपने निवेश को जारी रख सकते हैं. 3 साल के बाद अगर आप रकम निकासी करते हैं तो आपको टैक्स बेनिफिट्स मिलते हैं.
5/5