कैसे काम करती है SIP और छोटे-छोटे डिपॉजिट से बना देती है मोटा पैसा? नए निवेशक समझ लें
Written By: सुचिता मिश्रा
Sat, Sep 14, 2024 02:12 PM IST
Systematic Investment Plan यानी SIP आज के समय में निवेश का पॉपुलर साधन है. आज के समय में SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं. लेकिन क्या कही सोचा है कि एसआईपी को इतना पसंद क्यों किया जा रहा है. आखिर SIP कैसे काम करती है और कैसे छोटे-छोटे से डिपॉजिट से भी ये बड़ा फंड तैयार कर देती है. यहां जानिए इस बारे में-
1/5
कैसे काम करती है SIP
SIP एक Recurring Investment की तरह काम करती है, जिसमें हर महीने आपके अकाउंट से एक निश्चित राशि कटकर आपके पसंदीदा म्यूचुअल फंड में निवेश की जाती है. म्यूचुअल फंड्स मार्केट लिंक्ड स्कीम है. MF में निवेश के बाद आपको उस म्यूचुअल फंड स्कीम की एक निश्चित संख्या में यूनिट मिलती हैं. आपको निवेशित रकम से कितने यूनिट मिलेंगे, ये उस दिन के लिए आपकी स्कीम के नेट असेट वैल्यू (NAV) पर निर्भर करता है.
2/5
कैसे होता है मुनाफा
मान लीजिए किसी एक म्यूचुअल फंड का NAV यानी Net Asset Value अगर 20 रुपए है और आपने उस म्युचुअल फंड में 1000 रुपए का निवेश किया, तो आपको 50 यूनिट्स अलॉट हो जाएंगे. अब जैसे-जैसे म्यूचुअल फंड की NAV बढ़ेगी, वैसे-वैसे आपका निवेश किया हुआ पैसा भी बढ़ेगा. अगर म्यूचुअल फंड की NAV 35 रुपए की हो जाती है, तो आपके 50 यूनिट्स की कीमत 1000 रुपए से बढ़कर 1750 रुपए हो जाएगी.
TRENDING NOW
3/5
ऐसे मिलता है रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा
SIP के जरिए जब आप हर महीने म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं तो आपको यूनिट्स अलॉट होती रहती हैं. रजब बाजार में तेजी होती है तो आपको कम यूनिट अलॉट होते हैं और जब बाजार में गिरावट आती है तो आपके निवेश की उतनी ही रकम में ज्यादा यूनिट मिल जाती हैं. इस तरह आपका निवेश औसत भाव पर होता जाता है. इसे मार्केट की भाषा में रुपी कॉस्ट एवरेजिंग कहा जाता है.
4/5
कंपाउंडिंग का फायदा
SIP में आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है यानी आपको मूल के साथ-साथ ब्याज पर भी ब्याज मिलता है. कंपाउंडिंग का फायदा मिलने से आपकी रकम तेजी से बढ़ती है और आपको अच्छा मुनाफा होता है. SIP का औसतन रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है. कई बार इससे ज्यादा भी हो सकता है.एक्सपर्ट्स की मानें तो SIP लंबे समय के लिए की जानी चाहिए, ये जितना लंबे समय के लिए होगी कम्पाउंडिंग का फायदा उतना ज्यादा होगा. हालांकि ध्यान रहे कि SIP का रिटर्न मार्केट पर निर्भर होता है. इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं दी जा सकती.
5/5