Gold Price: कैसे तय होते हैं सोने के दाम, इन्हें फिक्स कौन करता है! दिमाग में है ये सवाल तो जान लीजिए
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Sep 13, 2024 08:04 AM IST
Gold Price: जब आप सोने की कोई ज्वेलरी खरीदने के लिए जाते हैं तो सोने का दाम जरूर देखते होंगे. ज्वेलरी शॉप पर जाकर भी सोने की कीमत पहले पूछते होंगे. सोने की कीमतों में रोजाना थोड़ा-बहुत बदलाव होता रहता है. लेकिन क्या आपके दिमाग में ये सवाल आया कि आखिर सोने के दाम कैसे तय होते हैं और इन्हें तय कौन करता है? यहां जानिए इसका जवाब.
1/5
कैसे तय होते हैं सोने के दाम
2/5
MCX पर कैसे तय होते हैं दाम
MCX वायदा बाजार पर सोने के दाम भारतीय बाजारों में सोने की मांग, आपूर्ति के आंकड़ों को जुटाकर और ग्लोबल मार्केट में मुद्रास्फीति की स्थिति को ध्यान में रखकर तय किए जाते हैं. इसके अलावा वायदा बाजार, सोने के दाम तय करने से पहले लंदन स्थित बुलियन मार्केट एसोसिएशन के साथ भी समन्वय भी करता है. इसके बाद ये दाम तय होते हैं. MCX पर जो दाम होते हैं वो वैट, लेवी एवं लागत को जोड़कर घोषित किए जाते हैं.
TRENDING NOW
3/5
सोने के दाम पर इन चीजों का भी पड़ता है असर
सोने के दाम पर घरेलू और वैश्विक, दोनों तरह के आर्थिक और राजनीतिक फैसले भी असर डालते हैं. जैसे अगर हमारे देश में सरकार सोने के इंपोर्ट को लेकर कोई नया नियम लागू करती है, तो सोने के दाम पर उसका असर पड़ता है. वहीं सोने का एक्सपोर्ट करने वाले देश में किसी साल उत्पादन घट जाता है, तो इससे भी सोने की कीमतों पर असर पड़ता है.
4/5
स्पॉट प्राइस कैसे होते हैं तय
स्पॉट प्राइस यानी जिस कीमत पर आप ज्वैलर्स से सोना खरीदते हैं, उन दामों को ज्यादातर शहरों के सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य मिलकर, बाजार खुलने के समय तय करते हैं. हर शहर के सर्राफा व्यापारियों की ओर से भाव तय किए जाने की वजह से इनके दामों में थोड़ा-बहुत फर्क भी देखने को मिलता है. कैरेट के आधार पर सोने की कीमतें अलग-अलग तय होती हैं.
5/5