जल्द से जल्द छोड़ना चाहते हैं 9-6 की नौकरी वाली जिंदगी? FIRE मॉडल आएगा काम, जॉब के बाद भी भरा रहेगा अकाउंट
Written By: सुचिता मिश्रा
Thu, Sep 19, 2024 11:32 AM IST
नौकरी में आजकल लोगों के लिए इतना ज्यादा प्रेशर बढ़ गया है कि कई बार इसे हैंडल कर पाना भी मुश्किल हो जाता है. वहीं अगर सरकारी नौकरी की बात करें तो रोज-रोज एक जैसा काम करना काफी बोरिंग हो जाता है. ऐसे में कई बार नौकरीपेशा का मन करता है कि जल्दी से नौकरी छोड़कर अब आराम से अपने मन मुताबिक जिंदगी बिताएं, जहां किसी की टोकाटाकी न हो. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप FIRE Model अपनाने के बारे में सोच सकते हैं. फायर मॉडल आपको अर्ली रिटायरमेंट में मददकार होता है.
1/6
समझिए क्या है FIRE Model
2/6
कैसे काम करता है FIRE Model
TRENDING NOW
3/6
तय करना हो FIRE Number
4/6
FIRE Model की स्ट्रैटेजी क्या है
5/6
FIRE Number के आधार पर तय करें खर्च-बचत का रेश्यो
FIRE Number तय करने के बाद आपको ये कैलकुलेट करना होगा कि आपके पास अब नौकरी के कितने साल बचे हैं और उतने वर्षों में आपको अपने सालाना खर्च का लगभग 30 गुना रकम को जोड़ने के लिए कितना पैसा बचाना होगा? इसके हिसाब से आप ये तय कर पाएंगे कि आपको अपनी कमाई में से कितना प्रतिशत पैसा बचाना है और कितनी रकम से अपने खर्च पूरे करने हैं. बचत की रकम को आप ऐसी जगह पर निवेश करें, जहां आपका पैसा तेजी से बढ़े और रिटायरमेंट के बाद पैसों की कमी न रहे.
6/6