Cibil Score को हल्के में ना लें, एक गलती से होगा ₹50 लाख के Home Loan पर ₹19 लाख का नुकसान! समझें कैलकुलेशन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Sep 08, 2024 10:23 AM IST
ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जो सिबिल स्कोर (Cibil Score) को हल्के में लेते हैं. लोग समझ नहीं पाते कि आपकी छोटी-छोटी गलतियों से यह खराब हो सकता है. सिबिल स्कोर खराब करने की गलती आपको बहुत भारी पड़ सकती है. अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आपको महज 50 लाख रुपये के होम लोन (Home Loan) पर 19 लाख रुपये का नुकसान भुगतना पड़ सकता है. इसीलिए कहा जाता है कि सिबिल स्कोर को अच्छा बनाए रखना चाहिए और उसे खराब नहीं होने देना चाहिए. आइए जानते हैं 19 लाख रुपये का नुकसान होने की कैलकुलेशन.
1/11
820 के सिबिल स्कोर पर कितना ब्याज?
मान लीजिए कि आपका सिबिल स्कोर 820 है और आप 20 साल की अवधि के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं, जो आपको करीब 8.35 फीसदी की दर पर मिलेगा. इस तरह आप 20 साल में करीब 53 लाख के ब्याज समेत कुल 1.03 करोड़ रुपये चुकाएंगे. ये भी पढ़ें- CIBIL Score ही अच्छा होना काफी नहीं, Loan चाहिए तो ये 3 चीजें भी ठीक रखें, वरना लोन तो भूल ही जाना
2/11
580 है स्कोर, तो चुकाएंगे 19 लाख ज्यादा!
वहीं अगर आपका सिबिल स्कोरी काफी कम है, मान लीजिए 580 है तो आपको यही लोन करीब 10.75 फीसदी की दर पर मिलेगा. इस तरह आपको 71.82 लाख रुपये का ब्याज चुकाना होगा, जो पहले की तुलना में करीब 18.82 लाख रुपये अतिरिक्त है. यानी आपको अपने कुल लोन के एक तिहाई हिस्से से भी ज्यादा का नुकसान सिर्फ इसलिए हो सकता है, क्योंकि आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है. ये भी पढ़ें- Credit Card ने कर दिया है नाक में दम? फॉलो करें आसान से ये 5 Steps, बंद हो जाएगा क्रेडिट कार्ड
TRENDING NOW
3/11
पहले जानिए क्या होता है सिबिल स्कोर?
यह एक तीन अंकों की संख्या है या यूं कहें कि स्कोर है. इसकी रेंज 300 से लेकर 900 अंकों तक होती है. यह आपके लोन लेने की योग्यता को दिखाता है. आपके पुराने लोन, क्रेडिट कार्ड के बिल आदि के आधार पर यह संख्या तय होती है. अगर आप अपने सारे कर्जों और कार्ड बिल को चुकाते रहते हैं तो आपका सिबिल स्कोर बेहतर होता जाता है, जबकि अगर आप कोई डिफॉल्ट करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर खराब होता जाता है. ये भी पढ़ें- 20-30 साल की उम्र तक जरूर अपना लें फाइनेंस से जुड़ी ये 5 आदतें, CIBIL Score भी है इनमें से एक
4/11
अच्छे सिबिल स्कोर के क्या हैं फायदे
अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो इसके कई फायदे होते हैं. हर बैंक लोन देने से पहले व्यक्ति के सिबिल स्कोर को चेक करता है. ऐसे में आपको लोन आसानी से और सस्ता मिल सकता है. यहां तक कि आपको कई बार प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर भी मिल सकता है और आपको इंस्टेंट लोन यानी चंद मिनटों में खाते में पैसे आने की सुविधा भी मिल सकती है. ये भी पढ़ें- Credit Card रखने वालों के लिए आई एक बड़ी खबर, अगर अब तक हैं अनजान तो अभी पढ़ लीजिए
5/11
सिबिल स्कोर खराब होने के 5 नुकसान
सिबिल स्कोर अगर खराब है तो आपको उसका नुकसान भी झेलना पड़ता है. बैंक से जुड़े तमाम कामों में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं खराब सिबिल स्कोर के 5 नुकसान, जिनका आप पर बड़ा असर होगा. ये भी पढ़ें- काश मैंने ये गलती ना की होती... नौकरी के दौरान की हुई ये 5 Mistakes बुढ़ापे पर पड़ती हैं भारी
6/11
लोन मिलने में होगी दिक्कत
अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आपको किसी भी बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक या एनबीएफसी से लोन मिलने में दिक्कत होगी. बैंकों को डर रहता है कि आपका सिबिल स्कोर खराब है, यानी आप डिफॉल्ट कर सकते हैं. ये भी पढ़ें- नई-नई लगी है नौकरी? भूलकर भी मत कर देना ये 5 गलतियां, वरना अमीर बनने का सपना बस सपना ही रह जाएगा!
7/11
ज्यादा ब्याज दर चुकानी होगी
कुछ बैंक अगर आपको खराब सिबिल स्कोर के बावजूद लोन देने को राजी हो भी जाएंगे तो वह अधिक ब्याज दर वसूलेंगे. दरअसल, वह अपने रिस्क को मैनेज करने की कोशिश करते हैं. वह सोचते हैं कि अगर व्यक्ति ने आखिरी की कुछ ईएमआई डिफॉल्ट भी कर दीं तो भी बैंक का नुकसान ना हो, इसलिए ब्याज दर ज्यादा रखी जाती है. ये भी पढ़ें- Credit Card से होते हैं ये 7 फायदे, जो खराब कहे उसे गिना देना, अगली बार से नहीं बोलेगा
8/11
चुकाना पड़ सकता है ज्यादा प्रीमियम
सिबिल स्कोर खराब होने पर कई बार इंश्योरेंस कंपनियां भी आपसे अधिक प्रीमियम मांग सकती हैं. दरअसल, ऐसी स्थिति में इंश्योरेंस कंपनियों को लगता है कि आप ज्यादा क्लेम कर सकते हैं, ऐसे में वह ज्यादा प्रीमियम मांग सकती हैं. कई कंपनियां तो इंश्योरेंस देने में भी आनाकानी कर सकती हैं. ये भी पढ़ें- 15x15x15 का ये फॉर्मूला हर महीने दिलाएगा ₹50 हजार की Pension, 45 साल की उम्र में ही हो जाएंगे रिटायर!
9/11
होम-कार लोन लेने में दिक्कत
पर्सनल लोन की तरह ही आपको होम लोन या कार लोन लेने में भी दिक्कत हो सकती है. यहां तक कि आपको अधिक ब्याज भी चुकाना पड़ सकता है. बिजनेस के लिए प्रॉपर्टी लीज पर लेने में भी दिक्कत होती है. कंपनी आपको लोन देने के बदले आपसे कुछ गिरवी रखने को भी कह सकती है. ये भी पढ़ें- कमाल के हैं ये 3 फॉर्मूले, करोड़पति बनने में करते हैं मदद, जान लीजिए इन्हें इस्तेमाल करने का सही तरीका
10/11
लोन मिलने में हो सकती है देरी
जो बैंक आपको लोन देने के लिए राजी होगा, वह भी आपको कर्ज देने से पहले दस्तावेजों की खूब जांच करेगा. गोल्ड लोन या सिक्योरिटीज लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो भी तगड़ी जांच होगी. कुछ गिरवी भी रख देंगे तो भी बैंक आपको शक की निगाह से ही देखेगा और तगड़ी जांच करेगा. इन सब में काफी वक्त लग सकता है, जिससे आपको लोन मिलने में देरी हो सकती है. ये भी पढ़ें- FD Rates: इन 4 बैंकों की स्पेशल एफडी में लगाएं पैसे, नजदीक आ रही आखिरी तारीख, 7.85% तक मिलेगा ब्याज
11/11