EPFO Services on UMANG App: इस तरह डाउनलोड करें उमंग ऐप, मिलेंगी ईपीएफओ की ये सर्विसेज
EPFO Services on UMANG App: ईपीएफओ सदस्य अपना पासबुक देख सकते हैं, क्लेम कर सकते हैं और क्लेम की स्थिति का पता लगा सकते हैं. वहीं वो UAN नंबर एक्टिवेट कर, UAN अलॉटमेंट भी देख सकते हैं.
उमंग ऐप पर ईपीएफओ से जुड़ी कई तरह की सर्विसेज मिलती हैं. (फोटो- ऑफिशियल वेबसाइट से)
उमंग ऐप पर ईपीएफओ से जुड़ी कई तरह की सर्विसेज मिलती हैं. (फोटो- ऑफिशियल वेबसाइट से)
EPFO Services on UMANG App: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की बहुत सारी सर्विसेज उमंग ऐप पर अवेलबल हैं. वहीं किसी भी तरह की पूछताछ के लिए ईपीएफओ मेंबर्स EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं.
हाल ही में ईपीएफओ ने उमंग ऐप पर ईपीएफओ सर्विसेज और उमंग ऐप डाउनलोड करने के प्रोसेस के बारे में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. इसमें कहा गया है कि "आज ही #UMANG ऐप डाउनलोड करें और #EPFO की विभिन्न #सेवाओं का लाभ उठाएं.
EPFO सदस्य इस तरह UMANG ऐप कर सकते हैं डाउनलोड
1) 97183-97183 पर मिस्ड कॉल देकर एसएमएस पर उमंग ऐप डाउनलोड करने का लिंक पा सकते हैं. इस लिंक से ऐप इंस्टॉल करें.
2) वहीं Playstore और Apple स्टोर से भी UMANG ऐप को Android या iPhone डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
उमंग ऐप पर अवेलबल विभिन्न प्रकार की सर्विसेज
1) कर्मचारी केंद्रित सेवाएं जिनमें पासबुक देखना, दावा करना, दावा ट्रैक करना, यूएएन एक्टिवेशन, यूएएन अलॉटमेंट, COVID-19 क्लेम और फॉर्म 10 C शामिल हैं.
2) सामान्य सेवाएं जिनमें प्रतिष्ठान (establishment) की ढूंढना, ईपीएफओ कार्यालय खोजना, एसएमएस और मिस्ड कॉल के जरिए अकाउंट डिटेल शामिल हैं.
3) नियोक्ता केंद्रित सेवाएं (Employer centric service) जिनमें भेजी हुई रकम का डिटेल प्राप्त करना और टीआरआरएन (TRRN) स्टेटस प्राप्त करना
शामिल है.
4) पेंशनर सर्विसेज जिनमें पासबुक, जीवन प्रमाण जमा करना और पेंशन भुगतान आदेश डाउनलोड शामिल हैं.
5) आधार सीडिंग जिसमें ई-केवाईसी सेवाएं शामिल हैं.
6) शिकायत सेवाओं को रजिस्टर और ट्रैक करना जिसमें शिकायत का रजिस्टर, रिमांडर भेजना, इसे देखने का स्टेट्स है और फीडबैक शामिल है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
11:15 PM IST