Pay Yourself First: पैसा बचाने की सबसे बढ़िया तकनीक, अपना लिया तो बढ़ती जाएगी नेटवर्थ और कहलाएंगे करोड़पति!
Pay Yourself First: ये बेहद सरल तरीका है. Pay Yourself First के तहत सबसे जरूरी बात है कि बचत या निवेश की राशि को एक बिल की तरह ट्रीट कीजिए और किसी भी दूसरे बिल से पहले इसका भुगतान कीजिए.
Pay Yourself First: पर्सनल फाइनेंस और निवेश की सभी योजनाएं इस बात पर टिकी हैं कि आप बचत कितनी करते हैं. लेकिन बचत करना आसान नहीं है. जाने कहां से खर्च आ जाते हैं और जेब खाली हो जाती है. बचत करने के लिए जांचा परखा तरीका है - 'पे योर सेल्फ फर्स्ट (Pay Yourself First).' ये नियम आपकी कुल बचत और आगे चलकर नेटवर्थ में भारी अंतर ला सकता है. मतलब आपकी बचत आपकी बहुत से कहीं बढ़कर होगी.
क्या है 'पे योर सेल्फ फर्स्ट.' का नियम
ये बेहद सरल तरीका है. Pay Yourself First के तहत सबसे जरूरी बात है कि बचत या निवेश की राशि को एक बिल की तरह ट्रीट कीजिए और किसी भी दूसरे बिल से पहले इसका भुगतान कीजिए. डिजिटल बैंकिंग के दौर में ऐसा करना बहुत आसान है. आप अकाउंट की सेटिंग्स में जाकर सिस्टमेटिक मंथली ट्रांसफर का ऑप्शन चुन सकते हैं. इस तरह आपकी बचत अपने आप होने लगेगी. इसके बाद जो पैसे बचें, उससे बाकी खर्च चलाइए. पैसे कम पड़े तो दो तरीके आपके पास हैं - आमदनी बढ़ाइए या खर्च कम कीजिए. लेकिन बचत के लक्ष्य को न बदलिए. इस नियम को Pay Yourself First इसलिए कहते हैं क्योंकि आपने जो बचाया, बस वही आपने कमाया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ये नियम क्यों काम करता है
Pay yourself first इस बात पर आधारित है कि पैसा पानी की तरह है. अगर आप इसे सही दिशा नहीं देंगे, तो ये कहीं न कहीं बह जाएगा. इस नियम के तहत आप अगर शेयर में पैसे लगाना चाहते हैं तो बैंक अकाउंट की सेटिंग ऐसी कर दीजिए कि हर महीने निश्चित राशि आपके मनपसंद शेयर खरीदने के लिए चली जाए. सुरक्षित निवेश के रूप में आप EPF खाते में स्वैच्छिक इनवेस्टमेंट कर सकते हैं या फिर बैंक अकाउंट से अटैच RD खुलवा सकते हैं.
बोनस या इंक्रीमेंट का इस्तेमाल
अप्रैल-मई के महीने में कॉरपोरेट कंपनियां अपने कर्मचारियों को बोनस इंसेंटिव और सैलरी हाइक देती है. ये वह राशि है, जिसके बिना आपका काम अभी तक चल रहा था. तो उसे खर्च करने की जगह Pay yourself first के तहत निवेश कर दीजिए. जिनती सैलरी बढ़ी हो, भले वह राशि 500 हो या 50,000 उसे किसी नियमित निवेश प्लान में लगा दीजिए. ऐसा करने से आपके बचत लक्ष्य कभी अधूरे नहीं रहेंगे और आपकी नेटवर्थ बढ़ती जाएगी. ये रास्ता आपको करोड़पति बनाने में मदद करेगा.
05:14 PM IST