ONDC Instant Personal Loan: बस 6 मिनट में लोन दे रही ये सरकारी कंपनी, जानिए किसे मिलेगा
आजकल तमाम बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन लोगों को लोन ऑफर कर रहे हैं. इसी बीच एक सरकारी कंपनी ने भी लोगों को लोन देने के लिए अहम कदम उठाया है. इस कंपनी का नाम है ओएनडीसी (ONDC), जो आपको सिर्फ 6 मिनट में लोन (ONDC Instant Personal Loan) देने का दावा कर रही है.
आजकल तमाम बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन लोगों को लोन ऑफर कर रहे हैं. इसी बीच एक सरकारी कंपनी ने भी लोगों को लोन देने के लिए अहम कदम उठाया है. इस कंपनी का नाम है ओएनडीसी (ONDC), जो आपको सिर्फ 6 मिनट में लोन (ONDC Instant Personal Loan) देने का दावा कर रही है. कंपनी हाल ही में 6 मिनट में लोन देने की शुरुआत की है. यानी अब आपको अगर लोन की जरूरत पड़े तो आप इंस्टेंट पर्सनल लोन ओएनडीसी से ले सकते हैं.
इतनी जल्दी कैसे मिल रहा लोन?
ओएनडीसी से लोन इतनी जल्दी इसलिए मिल रहा है, क्योंकि यह पूरी तरह से ऑनलाइन और पेपरलेस है. इसके लिए लोगों को आवेदन भी ऑनलाइन ही करना होगा और फिर उनसे कुछ दस्तावेज मांगे जाएंगे, जिसके बाद लोन मिल जाएगा.
कौन ले सकता है ये लोन?
ओएनडीसी ने ऑनलाइन लोन देने की सुविधा सभी के लिए शुरू की है. यानी इसके लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है. भले ही वह कोई बिजनेस मैन हो या कोई किसान हो या फिर कोई स्टूडेंट ही क्यों ना हो. कंपनी की सीईओ टी कोशी ने कहा है कि ओएनडीसी आने वाले वक्त में इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स और म्यूचुअल फंड के लिए भी कुछ ऐसा ही करने वाला है. इस तरह जल्द ही आपको इस प्लेटफॉर्म पर इंश्योरेंस कंपनियां और म्यूचुअल फंड भी देखने को मिलेंगे.
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जो भी इस लोन को लेना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत होगी. इनमें केवाईसी के लिए आधार कार्ड या डीजीलॉकर, अकाउंट एग्रीगेटर का डेटा, एग्रीमेंट बनाने के लिए आधार का ई-साइन, ई-नाच से अकाउंट कनेक्शन, की आवश्यकता होगी. इन सभी दस्तावेजों के आधार पर घर बैठे लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है. बता दें कि लोन लेने के लिए आपको पार्टनर कंपनी के पास जाना होगा, जैसे ईजीपे, टाटा डिजिटल आदि.
अब तक इन कंपनियों ने किया रजिस्ट्रेशन
अभी तक ओएनडीसी पर 9 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इनमें आदित्य बिड़ला फाइनेंस, टायरप्लेक्स, क्लिनिक360, कर्नाटक बैंक, डीएमआई फाइनेंस, टाटा डिजिटल, ईज़ीपे, इंडिपे और इनवॉइसपे जैसी कंपनियां शामिल हैं.
कुछ बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां भी इससे जुड़ने के लिए बातचीत कर रही हैं. इसमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, मोबिक्विक, रुपीबॉस, टाटा कैपिटल, कोटक महिंद्रा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस फाइनेंस शामिल हैं.
जीएसटी इनवॉइस पर भी लोन
ओएनडीसी ने यह भी प्लान बनाया है कि जीएसटी इनवॉइस पर भी लोन देने की सुविधा शुरू की जाए. इससे छोटे कारोबारियों जरूरत के समय मिनटों में लोन मिल सकेगा. इस सुविधा की शुरुआत सितंबर के आखिरी तक हो सकती है.
03:24 PM IST