कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़े, हवाई ईंधन हुआ सस्ता; जानिए क्या होगा असर
Commercial LPG cylinder, ATF new rates: सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. साथ ही हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में कटौती की है.
OMCs hikes prices of commercial LPG, ATF
OMCs hikes prices of commercial LPG, ATF
Commercial LPG cylinder, ATF new rates: सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. साथ ही हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में कटौती की है. OMCs ने 19kg वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 21 रुपये का इजाफा किया है. दूसरी ओर, हवाई ईंधन की कीमतों में करीब 5,189.25 रुपए प्रति किलो लीटर की कटौती की है. नई दरें आज (1 दिसंबर) से लागू हो गई हैं.
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से 15 दिन में पेट्रोलियम कीमतों की समीक्षा की जाती है. इसके पहले कंपनियों ने कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 16 नवम्बर को करीब 57 रुपये कम किए थे. दूसरी ओर, कंपनियों ने लगातार दूसरी बार जेट फ्यूल की कीमतों में कटौती की है.
4 महानगरों में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर, ATF के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) की ओर से कीमतों में बदलाव के बाद राजधानी दिल्ली में कीमत 1796.50 रुपये, कोलकाता में 1908 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये और चेन्नई में 1968.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
दूसरी ओर, घरेलू एयरलाइंस के लिए ATF की कीमतों में बदलाव के बाद राजधानी दिल्ली में कीमत 1,06,155.67 रुपये, कोलकाता में 1,44,639.70 रुपये, मुंबई में 99,223.44 रुपये और चेन्नई में 1,09,966.39 रुपये प्रति किलो लीटर हो गई है.
कीमतों में बदलाव क्या होगा असर
कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का असर रेस्टोरेंट्स, होटल्स और अन्य कॉमर्शियल उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. ऐसे में इस बढ़ोतरी का असर सीधे तौर पर घरेलू रसोई गैस की कीमतों पर नहीं होगा. दूसरी ओर, हवाई ईंधन की कीमतों में लगातार कटौती का असर हवाई किराये में कमी के रूप में आ सकता है. ऐसे में घरेलू रूट पर हवाई सफर सस्ता हो सकता है.
08:01 AM IST