Diwali 2024 पर Petrol-Diesel ग्राहकों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी? पेट्रोल पंपों पर आज से ये बदलाव लागू
Petrol-Diesel Price: तेल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से पेट्रोल पंप के डीलर मार्जिन/ कमीशन रिवाइज किया गया है. साथ ही एक ही राज्य के भीतर फ्रेट की दरों को भी घटाया गया है. ये नए बदलाव बुधवार सुबह 6 बजे से लागू हो चुके हैं.
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल ग्राहकों के लिए बुधवार (30 अक्टूबर) को बड़ा अपडेट आया है. मंगलवार को तेल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से पेट्रोल पंप के डीलर मार्जिन/ कमीशन रिवाइज किया गया है. साथ ही एक ही राज्य के भीतर फ्रेट की दरों को भी घटाया गया है. ये नए बदलाव बुधवार सुबह 6 बजे से लागू हो चुके हैं.
वैसे, इसका असर रीटेल में दामों पर नहीं होगा. लेकिन एक ही राज्य में अलग अलग जगहों पर पेट्रोल, डीजल के दामों में जो अंतर है वो नहीं रहेगा. मतलब कुछ जगह, कुछ पैसे ही सही लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमत घटेगी. यानी कि इस दिवाली पर कई जगहों पर थोड़ा सस्ता तेल मिलेगा. वहीं, चूंकि कच्चे तेल के दामों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है, ऐसे में ये भी उम्मीद है कि तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दामों मे थोड़ी कटौती भी करें.
पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से क्या अपडेट आया?
सार्वजनिक क्षेत्र के खुदरा ईंधन विक्रेताओं ने मंगलवार को पेट्रोल पंप डीलर को दिये जाने वाला कमीशन बढ़ा दिया. हालांकि, इससे खुदरा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा. राज्य के भीतर माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने के कारण ओडिशा, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटेंगी. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने बताया ‘‘लंबित मामले के समाधान के बाद इंडियन ऑयल को डीलर मार्जिन में संशोधन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह संशोधन 30 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी होगा. इससे उत्पादों के खुदरा बिक्री मूल्य पर कोई अतिरिक्त प्रभाव नहीं पड़ेगा.’’
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
डीलर कमीशन बिक्री और स्थान के अनुसार अलग-अलग होगा. वर्तमान में, डीलरों को पेट्रोल पर कमीशन के रूप में 1,868.14 रुपये प्रति किलोलीटर के साथ बिल किये गये मूल्य का 0.875 प्रतिशत भुगतान किया जाता है. डीजल पर यह 1389.35 रुपये प्रति किलोलीटर है। साथ ही बिल योग्य मूल्य का 0.28 प्रतिशत कमीशन मिलता है. इसमें कहा गया है कि इससे ग्राहक सेवा मानकों और पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों को लाभ होगा. राज्य के भीतर माल ढुलाई की लागत को तर्कसंगत बनने से राज्य के भीतर विभिन्न बाजारों में खुदरा बिक्री मूल्य में अंतर कम होगा. इसमें वे भौगोलिक क्षेत्र शामिल नहीं हैं जहां आदर्श आचार संहिता लागू है. ’’
कहां घटेंगी तेल की कीमतें?
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्य के भीतर माल ढुलाई को तर्कसंगत बनाने के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे दूरदराज के स्थानों (तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूर) पर स्थित उपभोक्ताओं को लाभ होगा. इसके परिणामस्वरूप देश के कई भागों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी. (चुनाव वाले राज्यों और निर्वाचन क्षेत्रों में निर्णय बाद में लागू किया जाएगा).’’
उन्होंने 'X' पर ओडिशा के मलकानगिरी में कुनानपल्ली और कालीमेला का उदाहरण दिया. वहां पेट्रोल की कीमत क्रमशः 4.69 रुपये और 4.55 रुपये कम हो जाएगी और डीजल की दरों में क्रमशः 4.45 रुपये और 4.32 रुपये की कटौती होगी. इसी तरह छत्तीसगढ़ के सुकमा में पेट्रोल की कीमत 2.09 रुपये और डीजल की कीमत 2.02 रुपये कम हो जाएंगी. अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मिजोरम में भी कई जगहों पर कीमतों में कमी आएगी. उन्होंने कहा पिछले सात साल से लंबित इस मांग के पूरा होने से पेट्रोल पंप डीलरों और देश भर के 83,000 से अधिक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले लगभग 10 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा.
(भाषा से इनपुट के साथ)
07:33 AM IST