NSC Calculator 2023: 5 साल में बस ब्याज से कमा लेंगे ₹4,49,034, कितना करना होगा निवेश? देखें कैलकुलेशन
NSC Calculator Post Office 2023: सरकार ने 1 अप्रैल, 2023 से पोस्ट ऑफिस की कई छोटी बचत योजनाओं में ब्याज दरें बढ़ा दी हैं, जिसमें NSC भी शामिल है. अब आपको इसपर 7.7% की दर से ब्याज मिल रहा है.
NSC Calculator: नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में बढ़कर मिल रहा ब्याज. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
NSC Calculator: नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में बढ़कर मिल रहा ब्याज. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
NSC Calculator Post Office 2023: पोस्ट ऑफिस की योजनाओं (Post Office Schemes) में निवेश आज भी सेफ और गारंटीड रिटर्न के लिए आम लोगों की पसंद बना हुआ है. सरकार ने 1 अप्रैल, 2023 से पोस्ट ऑफिस की कई छोटी बचत योजनाओं में ब्याज दरें बढ़ा दी हैं, जिसमें NSC या नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate) भी शामिल है. अब आपको इसपर 7.7% की दर से ब्याज मिल रहा है. NSC पोस्ट ऑफिस की पॉपुलर बचत योजनाओं में से एक है. यह योजना सरकार चलाती है, जिससे आपको सुरक्षित रिटर्न की गारंटी रहती है. आप इस योजना में किसी भी पोस्ट ऑफिस के ब्रांच पर जाकर निवेश शुरू कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात है कि आपको योजना में निवेश करने पर कंपाउंडिंग इंटरेस्ट यानी चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा (NSC Interest Rate Calculator) मिलता है.
NSC ब्याज दर और मैच्योरिटी पीरियड (NSC Interest Rates & Maturity Period)
NSC के दो टाइप हैं- NSC VIII Issue और NSC IX Issue. लेकिन अभी निवेश के लिए आठवां इशू ही उपलब्ध हैं. नौवें इशू को दिसंबर, 2015 से बंद कर दिया गया है. आठवां इशू 5 सालों के लॉक इन पीरियड के साथ आता है, जिसपर आपको 7.7% सालाना ब्याज मिलता है. यानी पांच सालों के बाद आपको प्रिसिंपल अमाउंट और ब्याज का पैसा दोनों वापस मिल जाते हैं. ऊपर से आपको शुरुआती निवेश और ब्याज पर पहले चार सालों में इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. आपको इसमें 1.5 लाख तक के निवेश पर छूट मिलती है.
ये भी पढ़ें: Post Office TD: एक बार ₹10 लाख जमा करिए, 5 साल बाद गारंटीड मिलेंगे ₹14.50 लाख; देखें कैलकुलेशन
NSC Calculator: NSC में निवेश पर कितना मिलेगा ब्याज?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मान लीजिए कि आप NSC में 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं. इस पर आपको सालाना 7.7% की दर से रिटर्न (NSC Interest Rate) मिलेगा. आपका निवेश 5 सालों के लिए लॉक इन पीरियड में रहेगा. तो कैलकुलेटर के हिसाब से आपका प्रिंसिपल अमाउंट 10 लाख है, इसपर आपको 4,49,034 रुपये बस ब्याज से मिल जाएंगे. और प्रिंसिपल अमाउंट और ब्याज मिलाकर आपका निवेश आपको पूरा 14,49,034 रुपये का रिटर्न मिलता है.
मैच्योरिटी के बाद आपको कैसे मिलते हैं पैसे?
जब NSC में आपका निवेश मैच्योर (NSC maturity period) हो जाता है तो आप इसे कैश में निकाल सकते हैं. आप इस अमाउंट को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराने का विकल्प भी चुन सकते हैं. अगर आप इस पैसे को निकालते नहीं है और NSC में ही पड़े रहने देते हैं तो आपको इसपर अगले दो सालों तक पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट वाला इंटरेस्ट रेट मिलता रहता है, लेकिन दो सालों बाद यह इंटरेस्ट रेट मिलना बंद हो जाता है और आपका पैसा इसमें पड़ा रहता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:47 AM IST