NPS निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब UPI से सेकेंड्स में जमा कर सकेंगे अकाउंट में पैसा
PFRDA NPS को लगातार ज्यादा इन्वेस्टर फ्रेंडली बनाने की कोशिश कर रहा है. अब निवेशकों के लिए अकाउंट में अपना कॉन्ट्रिब्यूशन डालना ज्यादा आसान हो गया है. PFRDA ने NPS कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए UPI QR Code की सुविधा शुरू कर दी है.
रिटायरमेंट प्लान के लिए टॉप स्कीम में शामिल NPS (National Pension Scheme) में निवेश करना और आसान हो गया है. पेंशन रेगुलेटरी PFRDA (Pension Fund Regulatory and Development Authority of India) NPS को लगातार ज्यादा इन्वेस्टर फ्रेंडली बनाने की कोशिश कर रहा है. अब निवेशकों के लिए अकाउंट में अपना कॉन्ट्रिब्यूशन डालना ज्यादा आसान हो गया है. दरअसल, PFRDA ने NPS कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए UPI QR Code की सुविधा शुरू कर दी है.
UPI QR Code के जरिए कर सकेंगे पेमेंट
पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए ने बुधवार को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के ग्राहकों को एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) क्यूआर कोड के जरिये सीधे अपना अंशदान यानी कॉन्ट्रिब्यूशन जमा करने की अनुमति दे दी. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने एक बयान में कहा कि इस कदम का मकसद कॉन्ट्रिब्यूशन की प्रक्रिया को आसान बनाना है, ताकि इसे एनपीएस सब्सक्राइबर्स के लिए अधिक आसान और बेहतर बनाया जा सके.
योजना में निवेश करना आसान
बयान के मुताबिक, एनपीएस लंबे समय से उन लोगों के लिए एक विश्वसनीय बचत का साधन रही है, जो अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं. इसमें कहा गया कि पीएफआरडीए की यह पहल एनपीएस ग्राहकों को अपनी रिटायरमेंट सेविंग्स पर नियंत्रण रखने और व्यवस्थित निवेश योजना से लाभ उठाने का अधिकार देती है. इस नयी व्यवस्था के तहत ग्राहक अपने अंशदान को स्थानांतरित करने के लिए यूपीआई क्यूआर कोड का उपयोग करेंगे.
NPS में पैसा डालने के और क्या तरीके हैं?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
एनपीएस निवेशक योजना में पैसे डालने के लिए कई और तरीके उपलब्ध हैं. आप NPS की eNPS साइट पर जाकर ऑनलाइन अपना कॉन्ट्रिब्यूशन डाल सकते हैं. इसके अलावा, आप NPS के मोबाइल ऐप के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं. कॉन्ट्रिब्यूशन करते वक्त याद रखें कि डेबिट कार्ड से अधिकतम 2,000 रुपये कर सकते हैं. टियर-1 अकाउंट के लिए मिनिमम 500 रुपये और टियर-2 अकाउंट के लिए 250 रुपये जमा किया जा सकता है.
11:38 AM IST