SIP Calculator: अक्षय तृतीया पर मिडकैप के इन 5 फंड्स में शुरू करें SIP, 3 साल में ला सकते हैं मन पसंद कार
SIP Calculator: अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर म्यूचुअल फंड्स में भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने मिडकैप के इन 5 फंड्स को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए इन फंड्स ने कितना-कितना रिटर्न दिया है.
SIP Calculator: पूरे देश में अक्षय तृतीया की धूम है. ज्वेलरी की दुकान पर भीड़ लगी हुई है. ऐसा माना जाता है कि आज के दिन नया इन्वेस्टमेंट करना काफी फायदेमंद होता है. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की सलाह है कि अगर आप गोल्ड-सिल्वर में निवेश नहीं करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड में भी निवेश का शुभारंभ किया जा सकता है. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने अप्रैल महीने में मिडकैप के 5 फंड्स को आपके लिए चुना है. आइए इन फंड्स का 3 साल का प्रदर्शन कैसा रहा, इसे एसआईपी कैलकुलेटर की मदद से जानते हैं. इन स्कीम्स ने तीन साल में 15000 रुपए की SIP पर 7.7 लाख रुपए तक का फंड तैयार किया. इस पैसे में अच्छी कार खरीदी जा सकती है.
HDFC Midcap Opportunities Fund
HDFC Midcap Opportunities Fund का 3 साल का रिटर्न 34.84 फीसदी है. एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर तीन साल पहले किसी निवेशक ने 15000 की एसआईपी और अपफ्रंट में 10 हजार रुपए का निवेश शुरू किया होता आज उसका फंड 7.70 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 5.50 लाख रुपए होती. इस फंड की मिनिमम SIP 100 रुपए और मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट भी 100 रुपए है.
ICICI Pru Midcap Fund
ICICI Pru Midcap Fund ने तीन साल में औसतन 32.55 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने इस फंड में तीन साल पहले 15 हजार रुपए की SIP और 10 हजार रुपए अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट किया होता तो आज उसके पास 7 लाख 8 हजार रुपए होते. निवेश की कुल राशि 5.5 लाख रुपए है. इस स्कीम में मिनिमम एसआईपी 100 रुपए और मिनिमम इन्वेस्टमेंट 5000 रुपए है.
Nippon India Growth Fund
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Nippon India Growth Fund ने तीन साल में औसतन 33.74 फीसदी की दर से रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस फंड में 15000 रुपए की एसआईपी और 10 हजार रुपए अपफ्रंट इन्वेस्ट करता तो आज उसके पास कुल 7.45 लाख रुपए होते. निवेश की कुल राशि 5.5 लाख रुपए होती. इस स्कीम में मिनिमम एसआईपी 100 रुपए और मिनिमम इन्वेस्टमेंट 100 रुपए है.
Tata Midcap Fund
Tata Midcap Fund ने तीन साल में औसतन 28.89 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने आज से तीन साल पहले इस फंड में 15000 रुपए की एसआईपी शुरू करता और 10 हजार रुपए का अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट किया होता तो आज उसका फंड साइज 6.97 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 5.5 लाख रुपए होती. इस स्कीम में मिनिमम 150 रुपए की SIP और कम से कम 5000 रुपए निवेश किया जा सकता है.
UTI Midcap Fund
UTI Midcap Fund ने तीन साल में औसततन 30.84 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस स्कीम में 15000 रुपए की SIP और 10 हजा रुपए का अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट किया होता तो उसके पास आज कुल 6.93 लाख रुपए होते. निवेश की कुल राशि 5.5 लाख रुपए है. इस स्कीम में मिनिमम SIP 500 रुपए और कम से कम 5000 रुपए का इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:49 PM IST