SIP Calculator: ब्रोकरेज ने SBI Large & Midcap Fund को चुना, ₹10000 की SIP 3 साल में बना सकते हैं 5 लाख
SIP Calculator: लार्ज एंड मिडकैफ फंड में जनवरी में कुल 1902 करोड़ का इन्फ्लो आया. शेयरखान ने फरवरी महीने में इस कैटिगरी में सात स्कीम्स को निवेश के लिए चुना है, जिसमें एक SBI Large & Midcap Fund. इस स्कीम में तीन साल में 10 हजार की एसआईपी करीब 5 लाख रुपए का फंड तैयार करता है.
SIP Calculator: बाजार में भारी उठापटक है. ऐसे में म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश (Mutual Fund Investments) करना एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी है. जनवरी में लगातार 23वें महीने इक्विटी फंड्स में नेट इन्फ्लो दर्ज किया गया. बीते महीने इक्विटी स्कीम्स में 12546.5 करोड़ का इन्फ्लो आया. SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को MF में निवेश का सबसे स्मार्ट तरीका माना जाता है. जनवरी में एसआईपी के जरिए कुल 13856 करोड़ रुपए का ऑल टाइम हाई निवेश किया गया. जनवरी तक के प्रदर्शन के आधार पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने लार्ज एंड मिडकैप फंड्स (Large & Mid Cap Funds) कैटिगरी में SBI Large & Midcap Funds को निवेशकों के लिए चुना है. इस कैटिगरी में ब्रोकरेज की तरफ से चुनी गई सात स्कीम्स में यह एक स्कीम है. लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में बीते महीने कुल 1902 करोड़ का नेट इन्फ्लो आया था.
शुरुआत से अब तक 14.52 फीसदी का रिटर्न दिया है
SBI Mutual Funds की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड ने शुरू से लेकर अब तक 14.52 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है. 5 साल का औसत रिटर्न 11.47 फीसदी और 3 साल का औसत ग्रोथ 17.67 फीसदी है. एक साल का ऐवरेज ग्रोथ 4.66 फीसदी है. इस फंड की शुरुआत फरवरी 1993 में की गई थी. 14 फरवरी के आधार पर NAV 390 रुपए की है. इसका असेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM 9267 करोड़ रुपए का है.
500 रुपए का मिनिमम SIP किया जा सकता है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर कोई निवेशक एकमुश्त जमा करता है तो SBI Large & Midcap Fund में कम से कम एकमुश्त 5000 रुपए और उसके बाद 1000 रुपए के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. कम से कम 500 रुपए की SIP की जा सकती है.
10 हजार की SIP तीन साल में बन सकते हैं करीब 5 लाख
अगर कोई निवेशक SBI Large & Midcap Funds में हर महीने 10 हजार रुपए की एसआईपी शुरू करता है तो SBI Mutual Fund कैलकुलेटर के मुताबिक, तीन साल बाद कुल रिटर्न करीब 4.9 लाख रुपए का होगा. तीन साल में कुल निवेश 3.6 लाख रुपए का होगा. रिटर्न का अमाउंट 1.3 लाख रुपए होगा जो करीब 36 फीसदी होता है. नेट रिटर्न करीब 4.9 लाख रुपए होता है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:21 PM IST