SIP के लिए ब्रोकरेज ने चुनें ये Top-7 ELSS Funds, ₹10000 की एसआईपी बना देगा लखपति
SIP Calculator: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने कुछ टैक्स सेविंग ELSS फंड्स को SIP निवेशकों के लिए चुना है. ये फंड्स आपको तीन साल में आसानी से लखपति बना देंगे. जानिए टॉप परफॉर्मर फंड कौन सा है इसने कितना रिटर्न दिया है.
SIP Calculator: अप्रैल महीने में टैक्स सेविंग ईएलएसएस फंड्स में केवल 61 करोड़ रुपए का निवेश आया, जबकि मार्च में कुल 2685 करोड़ रुपए का निवेश दर्ज किया गया था. AMFI डेटा के मुताबिक, जनवरी-मार्च तिमाही में इस कैटिगरी में कुल 5080 रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के मुताबिक मार्च में टैक्स सेविंग के कारण इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स में इन्फ्लो बढ़ जाता है. अगर आप भी निवेश और टैक्स सेविंग के लिहाज ELLS Funds में SIP करना चाहते हैं तो शेयरखान ने आपके लिए सात फंड्स का चयन किया है.
SIP के लिए Top-7 ELSS Funds
1>>Bandhan Tax Advantage (ELSS) Fund
2>>HDFC Taxsaver - Growth
3>>Kotak Tax Saver Fund
4>>DSP Tax Saver Fund
5>>Mirae Asset Tax Saver Fund
6>>ICICI Prudential Long Term Equity Fund (Tax Saving)
7>>Canara Robeco Equity Tax Saver Fund
3 साल का लॉक-इन पीरियड
जैसा कि हम जानते हैं टैक्स सेविंग इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स के लिए 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है. इस स्कीम में जितना निवेश करते हैं उसपर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स डिडक्श का लाभ मिलता है. यह इक्विटी कैटिगरी के अंतर्गत आता है और कम से कम 65 फीसदी इक्विटी में निवेश किया जा सकता है.
ब्रोकरेज की पसंदीदा स्कीम्स में कौन है बेस्ट परफॉर्मर?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
AMFI की वेबसाइट पर 19 मई तक के प्रदर्शन के आधार पर 3 साल में Quant Tax Plan ने सबसे ज्यादा 43.64 फीसदी का रिटर्न दिया है. Bandhan Tax Advantage (ELSS) Fund रिटर्न के मामले में दूसरे नंबर पर है. बंधन टैक्स एडवांटेज फंड ब्रोकरेज की पसंदीदा स्कीम्स में एक है.
SIP निवेशकों को औसतन 20% का रिटर्न
Bandhan Tax Advantage Fund ने तीन साल की अवधि में SIP निवेशकों को सालाना आधार पर औसतन 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. एकमुश्त निवेशकों को इसने सालाना आधार इस स्कीम में अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले 10 हजार रुपए की एसआईपी शुरू की होती तो आज उसकी वैल्यु 4.82 लाख रुपए होती. निवेश की कुल राशि 3.6 लाख रुपए होती. मिनिमम 1000 रुपए की एसआईपी की जा सकती है.
एकमुश्त निवेशकों को 37.58% का औसत रिटर्न
अगर तीन साल पहले Bandhan Tax Advantage Fund में 1 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश किया जाता तो आज उसकी वैल्यु 2.6 लाख रुपए होती. नेट रिटर्न 160 फीसदी का है और सालाना औसत रिटर्न 37.58 फीसदी है. मिनिमम 500 रुपए जमा किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:01 PM IST