SIP से 5 साल में खरीद लेंगे ₹10-12 लाख की दमदार SUV, देखें हर महीने कितना करना होगा निवेश; कैलकुलेशन
SIP Calculator: आपके पास कार होना अब लग्जरी नहीं बल्कि एक आम जरूरत है. अगर आपने पांच साल में अपनी SUV का प्लान किया है, तो म्यूचुअल फंड SIP इस फाइनेंशियल गोल को हासिल करने का एक ऑप्शन हो सकता है.
(Representational Image)
(Representational Image)
SIP Calculator: आपके पास कार होना, अब लग्जरी नहीं बल्कि एक आम जरूरत है. आज के समय में एक SUV की शुरुआती कीमत करीब 10 लाख रुपये के बीच है. अगर आपने पांच साल में अपनी एसयूवी का प्लान किया है, तो म्यूचुअल फंड SIP इस फाइनेंशियल गोल को हासिल करने का एक ऑप्शन हो सकता है. अगर 400 रुपये रोजाना बचत कर हर महीने निवेश किया जाए, तो अगले 5 साल में आसानी से 10-12 लाख रुपये का फंड बना सकता है. SIP Calculator की मदद से हम निवेश और अनुमानित रिटर्न का एक आकलन कर सकते हैं. हालांकि, हमें यहां यह समझना लेना चाहिए कि एसआईपी रिटर्न बाजार की परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है. बाजार में तेजी या मंदी से आपका रिटर्न भी घट-बढ़ सकता है.
₹400 डेली सेविंग से SUV Owner
मान लीजिए, आप रोज 400 रुपये की बचत कर रहे हैं. इस तरह आपने महीने में करीब 12,000 रुपये बचाए. अगर आप हर महीने 12,000 रुपये की SIP अगले 5 साल तक बनाए रखते हैं, तो करीब 10 लाख रुपये का फंड आप बना सकते हैं. इसमें SIP का सालाना रिटर्न 15 फीसदी लिया गया है. यानी, आपको SIP पर सालाना 15 फीसदी का औसत रिटर्न मिल रहा है.
इस तरह, अब आसानी से चमचमाती SUV के मालिक बन सकते हैं. बीते 5 सालों में कई ऐसे फंड्स हैं, जिनका सालाना SIP रिटर्न 25-35 फीसदी तक रहा है. जैसेकि क्वांट स्माल कैप फंड (Quant Small Cap Fund) का बीते 5 साल का सालाना SIP रिटर्न 34 फीसदी से ज्यादा रहा है. इसी तरह, निप्पॉन इंडिया स्माल कैप फंड (Nippon India Small Cap Fund) का पांच साल का एसआईपी रिटर्न 26 फीसदी से ज्यादा रहा है.
25 की उम्र में निवेश, 30 में SUV ड्राइव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
SIP Calculation के मुताबिक, अगर आपकी उम्र 25 साल है और आपने 12,000 रुपये मंथली SIP शुरू कर दी, तो 30 साल की उम्र में जो फंड आपके पास होगा, उससे आप एक SUV आसानी से खरीद सकते हैं. कार की प्लानिंग जितनी जल्दी कर ली जाए सही रहती है, क्योंकि देर करने पर आपकी लॉयबिलटी भी बढ़ जाती है. SIP निवेश का एक सिस्टमेटिक तरीका है. हालांकि, इसमें रिस्क रहता है और रिटर्न की गारंटी नहीं होती है. इसलिए निवेशक को अपनी इनकम, टारगेट और रिस्क प्रोफाइल देखकर निवेश का फैसला करना चाहिए.
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड SIP कैलकुलेट के आधार पर एक आकलन दिया गया है. यह निवेश की सलाह नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
03:40 PM IST