SIP के लिए ये हैं टॉप-3 Mid Cap Funds, जानिए 3000 रुपए की SIP से 3 साल में कितना बड़ा फंड तैयार होगा
Top 3 Mid Cap Funds for SIP: मिडकैप फंड्स में पिछले कई महीनों से बड़े पैमाने पर निवेश किया जा रहा है. SIP के लिए ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने टॉप-3 मिडकैप फंड् को चुना है. आइए जानते हैं कि 3000 रुपए की SIP से 3 साल में कितना बड़ा फंड तैयार होगा.
SIP Calculator: मिडकैप म्यूचुअल फंड्स ऐसी स्कीम होती है , जिसमें कम से कम 65 फीसदी मिडकैप कंपनियों में निवेश किया जाता है. इन कंपनियों में आने वाले समय में लार्ज कैप बनने की क्षमता होती है और ग्रोथ की असीम संभावनाएं होती हैं. यही वजह है कि अग्रेसिव निवेशकों के लिए मिडकैप फंड्स (Mid Cap Funds for SIP) पसंदीदा स्कीम्स होती हैं. AMFI की तरफ से जो डेटा शेयर किया गया है उसके मुताबिक, फरवरी में मिडकैप म्यूचुअल फंड्स में कुल 1816.66 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. जनवरी में 1628.06 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया था. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की बात करें तो इस कैटिगरी में स्मॉलकैप के बाद सबसे ज्यादा 4523.91 इन्फ्लो आया था.
SIP के लिए टॉप-3 Mid Cap Funds
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने मार्च महीने के लिए SIP के लिए कुल 7 फंड्स को चुना है. इनमें से प्रदर्शन के आधार पर टॉप-3 फंड्स को निवेशकों के लिए चुना गया है. आइए जानते हैं कि इन तीनों फंड्स में अगर 3000 रुपए की मंथली SIP अगले तीन सालों के लिए की जाती है तो वर्तमान रिटर्न के हिसाब से कितना बड़ा कॉर्पस तैयार होगा. इन तीनों फंड्स के नाम SBI Magnum Midcap Fund, Edelweiss Mid Cap Fund और Nippon India Growth Fund हैं.
(AMFI की वेबसाइट पर 14 मार्च तक के प्रदर्शन के आधार पर ब्रोकरेज के दिए गए फंड्स में से टॉप-3 फंड्स का चयन किया गया है.)
SBI Magnum Midcap Fund से कितना बड़ा फंड तैयार होगा
SBI Magnum Midcap Fund का NAV 14 मार्च के मुताबिक, 143.17 रुपए का है. फंड साइज 8662.43 करोड़ रुपए का है. तीन साल का औसत रिटर्न 30.25 फीसदी है. वैल्यु रिसर्च कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर तीन सालों तक इस स्की में 3000 रुपए की SIP की जाती है तो फंड का साइज 1.49 लाख रुपए होगा. निवेश की कुल राशि 1 लाख 8 हजार रुपए होगी. इसमें कम से कम 500 रुपए की SIP की जा सकती है और मिनिमम इन्वेस्टमेंट 5000 रुपए होगा.
Edelweiss Mid Cap Fund से कितना बड़ा फंड तैयार होगा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Edelweiss Mid Cap Fund का NAV 14 मार्च के मुताबिक, 50.33 रुपए का है. फंड की कुल असेट 2539.52 करोड़ रुपए है. तीन साल का औसत रिटर्न 27.35 फीसदी है. SIP Calculator के मुताबिक, अगर 3000 रुपए की एसआईपी की जाती है तो तीन साल बंद का कॉर्पस 1.41 लाख रुपए का होगा. निवेश की कुल राशि 1 लाख 8 हजार रुपए होगी. कम से कम 500 रुपए की एसआईपी की जा सकती है. मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट 5000 रुपए का होगा.
Nippon India Growth Fund से कितना बड़ा फंड तैयार होगा
Nippon India Growth Fund का NAV 14 मार्च के मुताबिक, 2072.46 रुपए का है. फंड की टोटल असेट 13310 करोड़ रुपए है. तीन साल का औसत रिटर्न 25.25 फीसदी है. अगर 3000 रुपए की SIP की जाती है तो तीन साल बाद फंड का आकार 1.42 लाख रुपए का होगा. निवेश की कुल राशि 1 लाख 8 हजार रुपए होगी. कम से कम 100 रुपए की SIP की जा सकती है. मिनिमम इन्वेस्टमेंट भी 100 रुपए का हो सकता है.
Mid Cap Mutual Funds में आपका पैसा कहां निवेश होता है?
मिडकैप कंपनियों का मार्केट कैप 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा और 20 हजार करोड़ रुपए से कम होता है. दूसरे शब्दों में कहें तो मार्केट कैप के लिहाज से जो कंपनियां 101-250 की लिस्ट में आती हैं, वो मिडकैप कंपनियां होती हैं. ये कंपनियां आने वाले समय में लार्ज कैप बनने की क्षमता रखती हैं. कई कंपनियों का प्रदर्शन तो उनसे बेहतर भी होता है. कई कंपनियां आज की तारीख में सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही हैं. यही वजह है कि मिडकैप म्यूचुअल फंड्स (Mid Cap Mutual Funds) का क्रेज देखा जा रहा है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:53 PM IST