SIP बना म्यूचुअल फंड इन्वेस्टर्स का हथियार, Direct Plans पर फोकस कर रहे निवेशक
SIP निवेश का सबसे पॉप्युलर माध्यम बन गया है. अप्रैल महीने में कुल 19.56 लाख नई SIP शुरू की गई. बीते महीने एसआईपी निवेश का आंकड़ा 13728 करोड़ रुपए रहा.
SIP in Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स में SIP के जरिए निवेश में शानदार तेजी देखी जा रही है. रीटेल निवेशकों का पार्टिसिपेशन बढ़ा है और वे हर महीने छोटी-छोटी राशि जमा कर रहे हैं. बाजार की वोलाटिलिटी से निवेशकों का सेंटिमेंट अब कम प्रभावित होता है. एम्फी डेटा के मुताबिक, अप्रैल में SIP के जरिए कुल 13728 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. मार्च में यह आंकड़ा 14276 करोड़ रुपए का था जो ऑल टाइम हाई है. एम्फी की तरफ से जो डेटा जारी किया गया है उसमें छोटे शहरों के निवेशकों को लेकर दिलचस्प तथ्य सामने आया है.
40 फीसदी डायरेक्ट प्लान में निवेश
छोटे शहरों के निवेशक जो SIP कर रहे हैं, उनमें से 40 फीसदी म्यूचुअल फंड्स के डायरेक्ट प्लान में निवेश किया जा रहा है. बता दें कि डायरेक्ट प्लान में नेट आधार पर 1-2 फीसदी तक ज्यादा रिटर्न मिलता है, क्योंकि इसमें फंड कंपनियों को मिलने वाला कमीशन माइनस कर दिया जाता है.
बीते 5 सालों का प्रदर्शन
वैल्यु रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, पांच साल पहले छोटे शहरों से जो SIP की जा रही थी उसमें केवल 12 फीसदी डायरेक्ट प्लान में होता था. 1 साल के भीतर जो SIP की जा रही है, उसमें 37 फीसदी डायरेक्ट प्लान्स में आ रहा है. 1-2 साल पहले जो SIP शुरू की गई उसमें 42 फीसदी डायरेक्ट प्लान्स में जा रहा है.
पहले डायरेक्ट प्लान पर कम फोकस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2-3 सालों से जो SIP की जा रही है उसमें डायरेक्ट प्लान्स का योगदान 39 फीसदी है. 3-4 सालों से जो एसआईपी की जा रही है उसमें 34 फीसदी डायरेक्ट प्लान्स में निवेश जा रहा है. 4-5 सालों से जो SIP की जा रही है उसमें केवल 22 फीसदी डायरेक्ट प्लान्स में निवेश किया जा रहा था.
अप्रैल में कुल नई SIP शुरू की गई
AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, अप्रैल महीने में कुल 19.56 लाख नई SIP शुरू की गई. कुल एसआईपी फोलियो की संख्या बढ़कर 642.34 लाख यानी 6.42 करोड़ हो गई है. वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 251.41 लाख यानी 2.51 करोड़ SIP शुरू की गई और 31 मार्च को यह आंकड़ा 635.99 लाख यानी 6.35 करोड़ का था.
SIP का AUM 7.17 लाख करोड़ रुपए
अप्रैल में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट 41.61 लाख करोड़ रुपए का रहा. SIP का असेट अंडर मैनेजमेंट 7 लाख 17 हजार 176 करोड़ रुपए रहा. मार्च में म्यूचुअल फंड का टोटल AUM 39.42 लाख करोड़ रुपए का था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:59 AM IST