SIP के लिए टॉप 6 Flexi cap Fund, सिर्फ ₹5000 मंथली निवेश से 5 साल में बना ₹5 लाख तक फंड
Top 6 Flexi cap Fund: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने SIP के लिए टॉप 6 फ्लेक्सी कैप फंड को अपनी पिक्स बनाया है. इन स्कीम्स में 5000 रुपये के मंथली निवेश से 5 साल में 5 लाख तक का फंड बन गया.
Flexi cap Funds SIP Picks
Flexi cap Funds SIP Picks
Top 6 Flexi cap Fund: म्यूचुअल फंड्स की इक्विटी कैटेगरी में ताबड़तोड़ निवेश आ रहा है. अक्टूबर में इक्विटी फंड्स में कुल 19,957 करोड़ रुपए का निवेश आया. इनमें स्मॉलकैप फंड में सबसे ज्यादा 4495 करोड़ रुपए का इनफ्लो हुआ. खास बात यह रही कि SIP के जरिए 16,928 करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला. इक्विटी कैटेगरी में एक सेगमेंट फ्लेक्सी कैप फंड्स की है. एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक, इस कैटेगरी में अक्टूबर के दौरान 2,169 करोड़ रुपये का निवेश आया है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने SIP के लिए टॉप 6 फ्लेक्सी कैप फंड को अपनी पिक्स बनाया है. इन स्कीम्स में 5000 रुपये के मंथली निवेश से 5 साल में 5 लाख तक का फंड बन गया.
SIP: Top- 6 Flexi cap Funds
Franklin India Flexi Cap Fund
शेयरखान ने इस स्कीम को अपनी SIP पिक्स बनाया है. इसमें 5,000 मंथली निवेश से 5 साल में 5.01 लाख रुपये का फंड बना. निवेशकों को सालाना औसतन 20.7 फीसदी रिटर्न मिला. इस स्कीम में 500 रुपये से मंथली SIP शुरू कर सकते हैं.
Aditya Birla Sun Life Flexi Cap Fund
शेयरखान ने इस स्कीम को अपनी SIP पिक्स बनाया है. इसमें 5,000 मंथली निवेश से 5 साल में 4.48 लाख रुपये का फंड बना. निवेशकों को सालाना औसतन 16.12 फीसदी रिटर्न मिला. इस स्कीम में 100 रुपये से मंथली SIP शुरू कर सकते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
DSP Flexi Cap Fund
शेयरखान ने इस स्कीम को अपनी SIP पिक्स बनाया है. इसमें 5,000 मंथली निवेश से 5 साल में 4.67 लाख रुपये का फंड बना. निवेशकों को सालाना औसतन 17.77 फीसदी रिटर्न मिला. इस स्कीम में 100 रुपये से मंथली SIP शुरू कर सकते हैं.
Edelweiss Flexi Cap Fund
शेयरखान ने इस स्कीम को अपनी SIP पिक्स बनाया है. इसमें 5,000 मंथली निवेश से 5 साल में 4.63 लाख रुपये का फंड बना. निवेशकों को सालाना औसतन 17.39 फीसदी रिटर्न मिला. इस स्कीम में 100 रुपये से मंथली SIP शुरू कर सकते हैं.
HDFC Flexi Cap Fund
शेयरखान ने इस स्कीम को अपनी SIP पिक्स बनाया है. इसमें 5,000 मंथली निवेश से 5 साल में 5.22 लाख रुपये का फंड बना. निवेशकों को सालाना औसतन 22.39 फीसदी रिटर्न मिला. इस स्कीम में 100 रुपये से मंथली SIP शुरू कर सकते हैं.
SBI Flexicap Fund
शेयरखान ने इस स्कीम को अपनी SIP पिक्स बनाया है. इसमें 5,000 मंथली निवेश से 5 साल में 4.43 लाख रुपये का फंड बना. निवेशकों को सालाना औसतन 15.64 फीसदी रिटर्न मिला. इस स्कीम में 500 रुपये से मंथली SIP शुरू कर सकते हैं.
(सोर्स: वैल्यू रिसर्च, NAV: 22 नवंबर 2023 तक)
Equity Funds में कहां, कितना निवेश
AMFI डेटा के मुताबिक, इक्विटी स्कीम्स में स्मॉलकैप फंड्स में 4495 करोड़, मिडकैप फंड्स में 2408 करोड़ रुपए, लार्जकैप फंड्स में 724 करोड़, मल्टीकैप फंड्स में 2910 करोड़, सेक्टोरल फंड्स में 3895 करोड़, फ्लेक्सी कैप फंड्स में 2168 करोड़ रुपए, लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 1734 करोड़, ELSS फंड्स में 266 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्कीम्स में SIP की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:34 PM IST