SBI MF की नई स्कीम: रेगुलर इनकम के लिए खुल गया नया फंड, ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश; यहां देखें डीटेल
SBI MF NFO: SBI म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने लंबी अवधि के नजरिए से फिक्स्ड इनकम के लिए एक नई स्कीम लेकर आई है. फंड हाउस ने डेट कैटेगरी में SBI लॉन्ग ड्यूरेशन फंड (SBI Long Duration Fund) लॉन्च किया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
SBI MF NFO: SBI म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने लंबी अवधि के नजरिए से फिक्स्ड इनकम के लिए एक नई स्कीम लेकर आई है. एसबीआई MF ने डेट कैटेगरी में SBI लॉन्ग ड्यूरेशन फंड (SBI Long Duration Fund) लॉन्च किया है. ये एक ओपन-एंडेड डेट स्कीम है. यानी, इस स्कीम्स से जब चाहे पैसा निकाल सकते हैं. इस स्कीम का सब्सक्रिप्शन 12 दिसंबर से खुल गया है. निवेशक 20 दिसंबर 2022 तक इसमें निवेश कर सकते हैं. यह नया NFO खासतौर से डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट में निवेश करके लॉन्ग टर्म में रेगुलर कैश फ्लो बनाए रखने में मददगार साबित हो सकता है.
₹5,000 करना होगा निवेश
SBI लॉन्ग ड्यूरेशन फंड के लिए मिनिमम एप्लिकेशन अमाउंट 5,000 रुपये है. उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. फिक्स्ड इनकम के सीआईओ (CIO) राजीव राधाकृष्णन इस स्कीम के डेट वाले हिस्से के फंड मैनेजर होंगे. मोहित जैन ओवरसीज सिक्योरिटीज के लिए डेडिकेटेड फंड मैनेजर होंगे. स्कीम का बेंचमार्क CRISIL Long Duration Fund AIII Index है. न्यू फंड ऑफर (NFO) की यूनिट्स का आवंटन 21 दिसंबर 2022 को होगा. एसबीआई लॉन्ग ड्यूरेशन फंड में रिस्क मॉडरेट कैटेगरी का है.
किसे करना चाहिए निवेश
SBI MF के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म में रेगुलर इनकम जेनरेट करना चाहते हैं, उनके लिए यह स्कीम एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें निवेशकों को डेट और मनी मार्केट इन्स्ट्रूमेंट्स में निवेश का मौका मिलेगा. इस स्कीम में रीसेट के लिए 7 साल की मैकाले अवधि होगी. निवेशक गवर्नमेंट सिक्योरिटीज के ऐसे हाई क्वालिटी वाले पोर्टफोलियो में निवेश करके लाभ उठा सकते हैं, जहां फंड की अवधि उनके निवेश लक्ष्यों के अनुरूप हो. एसबीआई लॉन्ग ड्यूरेशन फंड में इंडेक्सेशन बेनिफिट होता है. फंड हाउस का कहना है कि एसबीआई लॉन्ग ड्यूरेशन फंड में निवेश करने पर मकसद हासिल हो ही जाएगा, इस बात की कोई गारंटी नहीं है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:49 AM IST