6 महीने के लिए करना है निवेश तो Arbitrage Funds में बनेगा पैसा! जितनी वोलाटिलिटी, उतनी होगी कमाई; जानें Top-5 Funds
शेयरखान ने कहा कि अगर 6 महीने के लिए निवेश का इरादा है तो Arbitrage Funds शानदार विकल्प है. आइए जानते हैं कि 1 साल के लिहाज से Top-5 आर्बिट्राज फंड्स कौन हैं. बता दें कि वोलाटिलिटी बढ़ने पर इन फंड्स की कमाई बढ़ती है.
Arbitrage Funds: आर्बिट्राज फंड्स में जबरदस्त इन्फ्लो देखा जा रहा है. यह एक हायब्रिड स्कीम होती है. AMFI डेटा के मुताबिक, मई महीने में हायब्रिड फंड्स कैटिगरी में कुल 6092 करोड़ का नेट इन्फ्लो आया, जबकि Arbitrage Funds कैटिगरी में अकेले 6640 करोड़ का बंपर निवेश दर्ज किया गया. अप्रैल महीने में इस कैटिगरी में 3716 करोड़ रुपए का नेट इन्फ्लो आया था. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब बाजार में वोलाटिलिटी होती है तो आर्बिट्राज फंड में कमाई का मौका बनता है.
6 महीने के लिहाज से निवेश की सलाह
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटिजी रिपोर्ट (Investment Strategy for June 2023) में कहा कि अगर किसी निवेशक का नजरिया 6 महीने के लिए है तो उनके लिए आर्बिट्राज फंड्स अच्छा विकल्प है. जब बाजार में अनिश्चितता होती है तो इस फंड (Arbitrage Funds) में कमाई का मौका बनता है. वोलाटिलिटी जितनी ज्यादा होगी, कमाई का मौका उतना ज्यादा मिलेगा.
Arbitrage Funds में कैसे होती है कमाई?
रुंगटा सिक्योरिटीज के सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर हर्षवर्धन रुंगटा ने कहा कि यह फंड इक्विटी कैटिगरी में आता है. Arbitrage Funds की कमाई कैश और डेरिवेटिव्स भाव के बीच का अंतर होती है. सामान्य भाषा में समझें तो कैश मार्केट में जितना शेयर खरीदा जाता है, उतने शेयर को ही डेरिवेटिव्स में ज्यादा कीमत पर बेच दिया जाता है. कीमत का यही अंतर कमाई के रूप में काउंट होती है. उतार-चढ़ाव वाले मार्केट में इस फंड का प्रदर्शन बेहतर होता है. अगर कोई निवेशक ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते हैं तो उनके लिए यह अच्छा विकल्प है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
(Notes- 16 जून तक के प्रदर्शन पर आधारित. सोर्स- AMFI)
AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 1 साल में इन फंड्स ने 7 फीसदी तक रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं कि 1 साल की अवधि में टॉप परफॉर्मिंग Arbitrage Funds कौन से हैं. जानकारी के लिए बता दें कि आर्बिट्राज फंड्स का टोटल AUM 90 हजार करोड़ रुपए के करीब है. बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. ऐसे में ऊपरी स्तरों पर वोलाटिलिटी ज्यादा रहेगी. ऐसे में ये फंड्स अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
Top 5 Arbitrage Funds
Invesco India Arbitrage Fund--(डायरेक्ट प्लान का 1 साल का रिटर्न 6.90%)
SBI Arbitrage Opportunities Fund--(डायरेक्ट प्लान का 1 साल का रिटर्न 6.62%)
Kotak Equity Arbitrage Fund--(डायरेक्ट प्लान का 1 साल का रिटर्न 6.49%)
DSP Arbitrage Fund--(डायरेक्ट प्लान का 1 साल का रिटर्न 6.40%)
HDFC Arbitrage Fund--(डायरेक्ट प्लान का 1 साल का रिटर्न 6.28%)
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:38 PM IST