Mutual Funds के प्रति बढ़ा युवाओं में क्रेज, SIP की मदद से कर रहे भर-भर कर निवेश; वेल्थ बनाने का शानदार मौका
Mutual Funds के प्रति मिलेनियल्स का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है. बीते 5 सालों में मिलेनियल्स ने 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया है. जानकारों का कहना है कि अगले कुछ सालों में भारत के ग्रोथ की मदद से इक्विटी से वेल्थ बनाया जा सकता है.
Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड्स के प्रति मिलेनियल्स का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है. कंप्यूर एज मैनेजमेंट सर्विसेज यानी CAMS की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, बीते पांच सालों में म्यूचुअल फंड में प्रवेश करने वाले नए निवेशकों में मिलेनियल्स का दबदबा रहा है. वित्त वर्ष 2018-19 के मुकाबले वित्त वर्ष 2022-23 में जितने नए निवेशक म्यूचुअल फंड्स में निवेश की शुरुआत की, उनमें से 54 फीसदी मिलेनियल्स थे. इन पांच सालों में कुल 84.8 लाख मिलेनियल्स MF में शामिल हुए.
मिलेनियल्स किसे कहते हैं?
मिलेनियल्स में महिलाओं की भागीदारी भी शानदार है. महिला मिलेनियल्स 50 फीसदी के करीब रहीं. 1981 से 1996 के बीच पैदा हुए व्यक्ति मिलेनियल्स कैटिगरी के अंतर्गत आते हैं. आज की तारीख में 27-42 वर्ष के जो युवा हैं वे मिलेनियल्स की कैटिगरी में आते हैं.
1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश
बीते पांच सालों में मिलेनियल्स की तरफ से म्यूचुअल फंड स्कीम्स में ग्रॉस इन्फ्लो 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा. इनमें से 65000 करोड़ रुपए इक्विटी स्कीम्स में निवेश किए गए. बीते 5 साल में कुल 1.54 करोड़ SIP रजिस्टर किए गए हैं. इनमें से 1 करोड़ से ज्यादा एसआईपी मिलेनियल्स की तरफ से की गई है.
इक्विटी पर भरोसा कर रहे हैं मिलेनियल्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटिजिस्ट वीके विजय कुमार ने कहा कि मिलेनियल्स की तरफ से इक्विटी में वेल्थ क्रिएशन के लिए निवेश किया जा रहा है चो अच्छी बात है. मिलेनियल्स SIP पर सबसे ज्यादा भरोसा कर रहे हैं और मार्च में यह आंकड़ा 14 हजार करोड़ रुपए के पार कर गया.
वेल्थ बनाने में स्टॉक मार्केट का होगा सबसे बड़ा योगदान
जानकारों का कहना है कि इंडियन इकोनॉमी 2032 तक 8 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी. ऐसे में स्टॉक मार्केट की मदद से बड़ा वेल्थ बनाना आसान हो जाएगा. अगर भारत के ग्रोथ का फायदा उठाना है तो SIP की मदद से निवेश करना सबसे शानदार तरीका है. FY2018 से FY2023 के बीच कुल 1.57 करोड़ इन्वेस्टर्स ने म्यूचुअल फंड्स में निवेश की शुरुआत की.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:24 PM IST