UPI Payment Loan: डिजिटल लोन चुकाने में UPI बन रहा चैंपियन, मिलेनियल्स ने बदला उधार लेने और खर्च करने का तरीका
UPI Payment: AI-बेस्ड फाइनेंशियल वेलनेस प्लेटफॉर्म CASH के अनुसार, लगभग 84 प्रतिशत मिलेनियल्स पर्सनल लोन्स (14 प्रतिशत) और Buy Now, Pay Later (BNPL) (2 प्रतिशत) पर क्रेडिट लाइन पसंद करते हैं.
UPI Payment की लगातार बढ़ रही पहुंच. (Image: freepik)
UPI Payment की लगातार बढ़ रही पहुंच. (Image: freepik)
UPI Payment: आज की तारीख में डिजिटल पेमेंट स्पेस में यूपीआई सबसे बड़ा पेमेंट मोड बन चुका है. इतना ही नहीं डिजिटल लोन चुकाने के लिए लोग अब जोर-शोर से यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) डिजिटल लोन के लिए दूसरा सबसे पसंदीदा रीपेमेंट मोड के रूप में उभरा है, जबकि SIP (Systematice Investment Plan) सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्प है. गुरुवार को एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. AI-बेस्ड फाइनेंशियल वेलनेस प्लेटफॉर्म CASH के अनुसार, लगभग 84 प्रतिशत मिलेनियल्स पर्सनल लोन्स (14 प्रतिशत) और Buy Now, Pay Later (BNPL) (2 प्रतिशत) पर क्रेडिट लाइन पसंद करते हैं.
"युवाओं के खर्चे करने के तरीके देखने चाहिए"
CASH के संस्थापक और अध्यक्ष वी. रमन कुमार ने कहा, "रिपोर्ट 5,40,000 से अधिक मिलेनियल्स को कवर करने वाले डेटा के एक बड़े सैंपल तक एक्सेस देती है. यहां दी गई इनसाइट्स नीति निर्माताओं, वित्तीय संस्थानों और शोधकर्ताओं के लिए 125 मिलियन से अधिक लोगों के उधार लेने, खर्च करने और बचत करने की आदतों को बेहतर ढंग से समझने के लिए काफी मददगार हैं."
ये भी पढ़ें: बैंक में लावारिस FD खोजना आसान, ओवरड्राफ्ट की रकम से होगा UPI Payment, आपके लिए RBI ने लिए ये बड़े फैसले
क्या है युवाओं की फाइनेंशियल हैबिट्स?
- रिसर्च के निष्कर्षों से पता चला है कि 10,000 रुपये से कम के लोन (शॉर्ट-टर्म, छोटे टिकट आकार के ऋण) युवा लोगों के 49 प्रतिशत द्वारा पसंद किए गए.
- खरीदारी, होम रेनोवेशन, शिक्षा आदि के बाद शॉर्ट-टर्म डिजिटल क्रेडिट का लाभ उठाने के लिए इमरजेंसी मेडिकल खर्च और महीने के खर्च टॉप के दो कारण हैं.
- रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु क्रेडिट मांग के लिए भारत के सभी शहरों का नेतृत्व करता है, उसके बाद नंबर आता है हैदराबाद, पुणे, गाजियाबाद और गुरुग्राम का.
- इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि 68 प्रतिशत युवा निवेश निर्णय लेने के लिए वित्तीय सलाहकारों से सहायता चाहते हैं.
- हालांकि, युवाओं के 45 प्रतिशत निवेश निर्णय लेने के लिए सोशल मीडिया को एक प्रमुख स्रोत के रूप में मानते हैं.
- रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लगभग 37 प्रतिशत युवा अभी भी कुछ हद तक अपने माता-पिता पर आर्थिक रूप से निर्भर हैं, लेकिन 63 प्रतिशत आर्थिक रूप से स्वतंत्र हैं.
- युवाओं के 33 प्रतिशत से अधिक ने कहा कि वे सेवानिवृत्ति के लिए वित्तीय रूप से सुरक्षित होने के लिए अपनी वार्षिक आय का 20 प्रतिशत बचाने में विश्वास करते हैं.
यूपीआई पर बैंक फाइनेंस करेंगे लोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूपीआई की महत्ता पिछले कुछ वक्त में कितनी बढ़ी है, इसका एक सबूत आरबीआई का इसपर लगातार बना हुआ फोकस भी है. आरबीआई ने गुरुवार को ही इसे लेकर एक बड़ी घोषणा की है. अब बैंकों की ओर से यूपीआई पेमेंट के लिए प्री-सैंक्शन्ड क्रेडिट लाइन मिलेगी.
ये भी पढ़ें: RBI का ब्याज दरों पर आ गया फैसला, क्या आपके Home Loan की EMI पर पड़ेगा असर? जानें कैसे कम करें बोझ
यूपीआई के जरिए लोन फाइनेंस करेंगे बैंक
आरबीआई ने प्रस्ताव रखा है कि यूपीआई के जरिए अब ग्राहक डिजिटल क्रेडिट लाइन के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. यानी कि बैंक यूपीआई पेमेंट के लिए प्री-सैंक्शंड क्रेडिट लाइन दे सकेंगे. इसके लागू होने के बाद उधारकर्ता सीधे यूपीआई के जरिए क्रेडिट लाइन यानी कर्ज मिल सकेंगे, जोकि अधिकतर buy now, pay later प्लेटफॉर्म्स के जरिए मिलता है. यानी कि ऐसे यूपीआई पेमेंट बैंक सीधे फाइनेंस करेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:37 PM IST