बैंक अकाउंट नहीं है, फिर भी कर पाएंगे UPI Payment, NPCI जल्द लॉन्च करने वाला है ये खास सर्विस
NPCI जल्द ही Delegated Payment System की शुरुआत करेगा. इसमें आपका UPI अकाउंट आपके परिवार के लोग आपकी सहमति से इस्तेमाल कर पाएंगे. ऐसे में परिवार के जिन लोगों के पास बैंक अकाउंट नहीं है, वो आपके यूपीआई से पेमेंट कर सकेंगे.
UPI पेमेंट सर्विस का फायदा लेने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को इससे लिंक करना होता है, लेकिन अब NPCI एक खास सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में जिनका बैंक अकाउंट नहीं है या जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं है, वो भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे. NPCI की यह नई सर्विस परिवार के सदस्यों के लिए काफ़ी मददगार साबित हो सकती है.
जानिए क्या है इसमें खास
जानकारी के अनुसार NPCI जल्द ही Delegated Payment System की शुरुआत करेगा. इसमें आपका UPI अकाउंट आपके परिवार के लोग आपकी सहमति से इस्तेमाल कर पाएंगे. ऐसे में परिवार के वो सदस्य जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं है या बैंक अकाउंट नहीं है, उन्हें आपके यूपीआई के जरिए पेमेंट करने की सुविधा मिल सकेगी. आसान शब्दों में समझें तो इसमें बैंक अकाउंट सिंगल ही होगा, लेकिन कई लोग उससे UPI ट्रांजैक्शन कर पाएंगे. दूसरे यूजर्स को UPI से जुड़े बैंक खाते की आवश्यकता नहीं होगी.
इस तरह काम करेगा UPI का Delegated Payment System
UPI पर 'Delegated Payments' का इस्तेमाल करने के लिए सेविंग अकाउंट की ज़रूरत होगी. जिसके अकाउंट से यूपीआई इस्तेमाल होगा, मास्टर एक्सेस उसके पास होगा और वो व्यक्ति चाहे तो पेमेंट के लिए किसी और को भी अकाउंट का एक्सेस दे सकेगा. यह सर्विस क्रेडिट कार्ड या UPI क्रेडिट लाइन सुविधा पर उपलब्ध नहीं होगी.
TRENDING NOW
जब NPCI 'Delegated Payment System' को आधिकारिक रूप से लॉन्च करेगा, तो UPI ऐप्स इस्तेमाल करने वालों को एक नोटिफिकेशन मिल सकता है. नोटिफिकेशन के दौरान पूछा जाएगा कि क्या आप किसी और के लिए अपने सेविंग अकाउंट से UPI सेट करना चाहेंगे? कितने लोगों के लिए एक मुख्य UPI ID और सेविंग अकाउंट से 'Delegated Payments' की सुविधा ली जा सकती है, यह अभी तय नहीं हुआ है.
एक बार 'Delegated Payment' की सुविधा चुनने के बाद, जिसके लिए यह सर्विस सेट हो रही है, उसका नंबर, आधार कार्ड आदि जैसे डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए मांगे जाएंगे. वेरिफिकेशन के बाद, आप अपने परिवार या परिचितों की सीमा तय कर सकेंगे कि वे लोग आपके अकाउंट से हर महीने कितने तक का UPI कर सकते हैं.
जिस सेकेंडरी यूज़र के लिए 'Delegated Payment' सुविधा सेट की गई है, वह ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने नंबर और आधार वेरिफिकेशन के बाद, प्राइमरी यूजर की मुख्य ऐप से अप्रूवल के बाद UPI का इस्तेमाल कर सकेगा.
Delegated Payment System' से UPI पेमेंट्स में 25-30% तक की बढ़ोतरी की संभावना है. यह सर्विस गांवों और दूर-दराज़ के क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों के लिए, जहां अक्सर एक ही बैंक अकाउंट का उपयोग होता है, और बुजुर्गों व बच्चों के लिए जिनका खुद का बैंक अकाउंट नहीं है, बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है.
05:17 PM IST