Top 5 Mid Cap Funds: 3 साल में डबल से ज्यादा हुआ पैसा, निवेशक जमकर लगा रहे हैं पैसा, आपने किया है निवेश?
Top 5 Mid Cap Funds: मिडकैप फंड मिड साइज की कंपनियों में पैसा लगाते हैं. ये मिड साइज के कॉरपोरेट हैं, जो लार्ज और स्मॉल कैप शेयरों के बीच आते हैं. ऐसी 5 स्कीम्स के बारे में जानते हैं, जिनमें निवेशकों के 1 लाख रुपये की वैल्यू महज 3 साल में 2 लाख रुपये या इससे ज्यादा हो गई.
मिड कैप फंड्स (Mid Cap Funds) म्यूचुअल फंड की एक कैटेगरी है.
मिड कैप फंड्स (Mid Cap Funds) म्यूचुअल फंड की एक कैटेगरी है.
Top 5 Mid Cap Funds: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. म्यूचुअल फंड में कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिन्होंने बीते कुछ सालों में ही निवेशकों का बंपर रिटर्न दिया है. इनमें इक्विटी मिड कैप फंड्स (Equity Mid-cap funds) भी हैं. म्यूचुअल फंड स्कीम्स में कई ऐसे मिड कैप फंड्स हैं, जिनमें निवेशकों का पैसा 3 साल में दोगुना से ज्यादा हुआ है. इस वित्त वर्ष में अप्रैल 2022 से नवंबर 2022 तक मिड कैप फंड्स में लगातार इनफ्लो बना हुआ है. पिछले महीने मिड कैप स्कीम्स में 1,176.31 करोड़ रुपये का निवेश आया. मिडकैप फंड मिड साइज की कंपनियों में पैसा लगाते हैं. ये मिड साइज के कॉरपोरेट हैं, जो लार्ज और स्मॉल कैप शेयरों के बीच आते हैं. ऐसी 5 स्कीम्स के बारे में जानते हैं, जिनमें निवेशकों के 1 लाख रुपये की वैल्यू महज 3 साल में 2 लाख रुपये या इससे ज्यादा हो गई.
टॉप 5 Mid Cap Funds रिटर्न
Quant Mid Cap Fund
क्वांट मिड कैप फंड ने बीते 3 साल में 39.58% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख का निवेश बीते 3 साल में 2.71 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 6.45 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
PGIM India Midcap Opportunities Fund
PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्च्युनिटीज फंड ने बीते 3 साल में 38.60% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 2.66 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.88 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SBI Magnum Midcap Fund
SBI मैग्नम मिडकैप फंड ने बीते 3 साल में 29.23% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 2.13 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.54 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 500 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Edelweiss Mid Cap Fund
एडलवाइज मिड कैप फंड ने बीते 3 साल में 28.67% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 1.93 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.49 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 500 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Mirae Asset Midcap Fund
मिराए एसेट मिडकैप फंड ने बीते 3 साल में 27.57% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 2.07 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 5.47 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
(नोट: फंड्स के परफॉर्मेंस की डीटेल वैल्यू रिसर्च से ली गई है.)
Mid Cap Funds क्या हैं?
मिड कैप फंड्स (Mid Cap Funds) म्यूचुअल फंड की एक कैटेगरी है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. मिडकैप फंड मिड साइज की कंपनियों में पैसा लगाते हैं. ये मिड साइज के कॉरपोरेट हैं जो लार्ज और स्मॉल कैप शेयरों के बीच आते हैं. बुल मार्केट के दौरान लार्ज कैप म्यूचुअल फंड मिड और स्मॉल कैप फंड दोनों से बेहतर प्रदर्शन करते हैं. इस स्कीम में 65-70% निवेश मिडकैप (mid cap fund) कंपनियों में होता है. बाकी निवेश डेट, सिक्योरिटी बॉन्ड, लार्जकैप में किया जाता है. पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन के लिए अच्छा ऑप्शन है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले स्वयं पड़ताल करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:51 PM IST