Mutual Funds की खास स्कीम: कम जोखिम में बढ़िया रिटर्न, ब्रोकरेज के टॉप पिक बने ये 4 कॉरपोरेट बॉन्ड फंड्स
Mutual Fund Corporate Bond Schemes: म्यूचुअल फंड्स में जब भी अच्छे रिटर्न और कम जोखिम वाली कैटेगरी के निवेश की बात आती है, तो कॉरपोरेट बॉन्ड फंड एक बढ़िया ऑप्शन हैं. ब्रोकरेज ने कॉरपोरेट बॉन्ड फंड्स में 4 स्कीम्स को अपनी टॉप पिक बताया है.
Mutual Fund Corporate Bond Schemes: म्यूचुअल फंड हाउसेस की अलग-अलग कैटेगरी में कई स्कीम्स हैं. इनमें इक्विटी, डेट, हाइब्रिड स्कीम्स शामिल हैं. इनमें एक कैटेगरी कॉरपोरेट बॉन्ड फंड्स की है. डेट म्यूचुअल फंड्स की इस कैटेगरी की कई स्कीम्स में निवेशकों को कम जोखिम में अच्छा रिटर्न मिला है. आमतौर पर कॉरपोरेट फंड्स का रिटर्न बैंक की एफडी (FDs) पर मिलने वाले ब्याज से ज्यादा रहता है. म्यूचुअल फंड्स में जब भी अच्छे रिटर्न और कम जोखिम वाली कैटेगरी के निवेश की बात आती है, तो कॉरपोरेट बॉन्ड फंड एक बढ़िया ऑप्शन हैं. ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्युरिटीज ने हाल में जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बजट के एलानों से भारतीय डेट मार्केट को बूस्ट मिला है. 2023 भारत और दुनिया के डेट मार्केट के लिए एक कमबैक ईयर हो सकता है. ब्रोकरेज ने कॉरपोरेट बॉन्ड फंड्स में 4 स्कीम्स को अपनी टॉप पिक बताया है.
ICICI Securities Top 4 Corporate funds Picks
Aditya Birla SL Corporate Bond Fund
ब्रोकरेज की टॉप पिक में आदित्य बिड़ला सन लाइफ कॉरपोरेट बॉन्ड फंड है. इस फंड ने बीते 3 साल में हर साल औसतन 6.45 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 100 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 100 रुपये है.
HDFC Corporate Bond Fund
ब्रोकरेज की टॉप पिक में आदित्य HDFC कॉरपोरेट बॉन्ड फंड है. इस फंड ने बीते 3 साल में हर साल औसतन 6.06 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 100 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 100 रुपये है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
IDFC Corporate Bond Fund
ब्रोकरेज की टॉप पिक में IDFC कॉरपोरेट बॉन्ड फंड है. इस फंड ने बीते 3 साल में हर साल औसतन 5.88 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 1,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 100 रुपये है.
L&T Triple Ace Bond Fund
ब्रोकरेज की टॉप पिक में आदित्य L&T ट्रिपल ऐस बॉन्ड फंड है. इसमें स्कीम HSBC Corporate Bond Fund है. इस फंड ने बीते 3 साल में हर साल औसतन 5.34 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1000 रुपये है.
कॉरपोरेट बॉन्ड फंड्स की खासियत
कॉरपोरेट बॉन्ड फंड्स को कम जोखिम में अच्छा रिटर्न के लिए एक बढ़िया विकल्प के तौर पर देखा जाता है. कॉरपोरेट बॉन्ड फंड प्रमुख कंपनियों की ओर से जारी किए गए डेट सर्टिफिकेट होते हैं. कंपनियां अपनी कारोबारी जरूरतों के लिए बॉन्ड जारी कर फंड जुटाती हैं. माना जाता है कि ये फंड उन निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प हैं जो सुरक्षित निवेश के साथ-साथ निश्चित इनकम चाहते हैं. यह जान लें कि हर बांड की एक कीमत होती है. कोई भी व्यक्ति एक ही बांड को अलग-अलग कीमतों पर खरीद सकता है, जो उस समय के आधार पर होता है जब वह खरीदना चाहता है.
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड पिक्स ब्रोकरेज द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन होता है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:37 AM IST