Equity Mutual Funds पर कायम है निवेशकों का भरोसा, मार्च में आया कुल 20534 करोड़ रुपए का निवेश
Equity Mutual Funds: इक्विटी म्यूचु्अल फंड्स के प्रति निवेशकों का भरोसा कायम है. लगातार 25वें महीने इक्विटी फंड्स में इन्फ्लो दर्ज किया गया है. बीते महीने कुल 20534 करोड़ रुपए का निवेश आया है.
Equity Mutual Funds: बाजार में उठापटक जारी है, इसके बावजूद इक्विटी फंड्स के प्रति निवेशकों का भरोसा कायम है. AMFI की तरफ से मार्च महीने के लिए म्यूचुअल फंड्स का डेटा जारी किया गया है. बीते महीने इक्विटी फंड्स में कुल 20534.21 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया, जबकि डेट स्कीम्स से 56884.1 करोड़ रुपए की निकासी की गई. फरवरी में इक्विटी फंड्स में कुल 15657 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया था, जबकि डेट फंड्स से कुल 13815.23 करोड़ रुपए की निकासी की गई थी. इक्विटी कैटिगरी में सबसे ज्यादा निवेशक सेक्टोरल फंड्स में आया. इस कैटिगरी में 3928.97 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया.
स्मॉलकैप फंड्स में आया 2430 करोड़ रुपए का इन्फ्लो
एम्फी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Equity Funds कैटिगरी में सबसे ज्यादा निवेश Sectoral/Thematic Funds में 3928.97 करोड़ रुपए का आया. इसके बाद डिविडेंड यील्ड फंड्स में 3715.75 करोड़ रुपए, स्मॉलकैप फंड्स में 2430.04 करोड़ रुपए, मिडकैप फंड्स में 2128.93 करोड़ रुपए, लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 1618.86 करोड़ रुपए और लार्ज कैप फंड्स में 911.29 करोड़ रुपए का निवेश आया. मल्टीकैप फंड्स में 716.97 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया.
फरवरी मे इक्विटी फंड्स कैटिगरी का प्रदर्शन
फरवरी महीने में इक्विटी कैटिगरी में कुल 15685.57 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया था. सेक्टोरल फंड्स में 3855.90 करोड़ रुपए, स्मॉलकैप फंड्स में 2246.30 करोड़ रुपए, मिडकैप फंड्स में 1,816.66 करोड़ रुपए, लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 1,651 करोड़ रुपए, लार्जकैप फंड्स में 353.87 करोड़ रुपए और मल्टीकैप फंड्स में कुल 1977.36 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया था.
लिक्विड फंड्स से 56924 करोड़ रुपए की निकासी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्च में डेट फंड्स से कुल 56884.13 करोड़ रुपए की निकासी की गई. सबसे ज्यादा लिक्विड फंड्स से 56924.13 करोड़ रुपए, मनी मार्केट फंड्स से 11421 करोड़ रुपए और अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड्स से 10280.76 करोड़ रुपए की निकासी की गई.
डेट कैटिगरी में कॉर्पोरेट बॉन्ड्स में 15626 करोड़ का इन्फ्लो
डेट फंड्स में कॉर्पोरेट बॉन्ड फंड्स में 15626 करोड़ रुपए का सबसे ज्यादा इन्फ्लो दर्ज किया गया. इसके बाद बैंकिंग एंड पीएसयू फंड में 6,496.25 करोड़ रुपए, गिल्ड फंड्स में 4430.57 करोड़ रुपए और डायनामिक बॉन्ड फंड्स में 5660.75 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया.
02:41 PM IST