Mutual Fund का कमाल, इन 3 स्कीम्स ने ₹5 लाख के बना दिए ₹48 लाख; निवेशकों को मिला जबरदस्त रिटर्न
Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में एकमुश्त और SIP के जरिए निवेश किया जा सकता है. जुलाई में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में कुल 37,113 करोड़ रुपये का निवेश आया. जबकि SIP के जरिए रिकॉर्ड 23,332 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया गया.
Mutual Fund top 3 equity funds
Mutual Fund top 3 equity funds
Mutual Fund: म्यूचुअल फंड का क्रेज निवेशकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. शेयर बाजार में बीते कुछ साल के दौरान आई रैली में कई इक्विटी फंड्स ने भी जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है. हालांकि, लंबी अवधि में म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने हमेशा ही वेल्थ क्रिएशन का काम किया है. म्यूचुअल फंड में एकमुश्त और SIP के जरिए निवेश किया जा सकता है. जुलाई में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में कुल 37,113 करोड़ रुपये का निवेश आया. जबकि SIP के जरिए रिकॉर्ड 23,332 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया गया. लंबी अवधि में म्यूचुअल फंड स्कीम्स की परफॉर्मेंस देखें, तो टॉप फंड्स में बीते 5 साल में तगड़ा रिटर्न मिला है. टॉप परफॉर्मिंग इक्विटी स्कीम्स में 5 लाख रुपये का निवेश 48 लाख रुपये तक बन गया.
टॉप-3 स्कीम्स में तगड़ा रिटर्न
Nippon India Small Cap
Nippon India Small Cap में निवेशकों को 10 साल में औसतन 25.56 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है. इस स्कीम में एकमुश्त 5 लाख रुपये का निवेश 10 साल में बढ़कर 48,69,485 रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं. स्कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुई थी. इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 60,373 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
SBI Small Cap Fund
SBI Small Cap Fund में निवेशकों को 10 साल में औसतन 25.39 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है. इस स्कीम में एकमुश्त 5 लाख रुपये का निवेश 10 साल में बढ़कर 48,03,956 रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं. स्कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुई थी. इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 32,761 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Quant ELSS Tax Saver Fund
Quant ELSS Tax Saver Fund में निवेशकों को 10 साल में औसतन 24.89 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है. इस स्कीम में एकमुश्त 5 लाख रुपये का निवेश 10 साल में बढ़कर 46,15,797 रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम 500 रुपये से निवेश कर सकते हैं. स्कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुई थी. इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 11,065 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(NAV: 19 अगस्त 2024 के आधार पर)
इक्विटी फंड्स में 37,113 करोड़ निवेश
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में कुल 37,113 करोड़ और डेट म्यूचुअल फंड्स 1.19 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ. जबकि हाइब्रिड कैटेटरी में 17,436 करोड़ रुपये का निवेश आया. इनमें न्यू फंड ऑफर (NFO) से बड़ा बूस्ट मिला है. जुलाई में कुल 15 NFO आए. इनमें 3 इक्विटी फंड्स, 6 इंडेक्स फंड और 6 ETF कैटेगरी में न्यू फंड ऑफर लॉन्च किया गया. इक्विटी में 2 सेक्टोरल और 1 मल्टीकैप कैटेगरी में NFO आया. इनमें कुल 13,735 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला. वहीं, जुलाई में SIP के जरिए 23,332 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड इनफ्लो हुआ.
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड स्कीम्स के परफॉर्मेंस की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:57 PM IST