Mutual fund: एक साल में 100% रिटर्न वाली स्कीम्स, महज 100 रु से शुरू कर सकते हैं SIP
Mutual funds SIP Return: म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल रहा है. कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिनमें बीते एक साल में निवेशकों को 100 फीसदी का रिटर्न मिला.
(Representational Image)
(Representational Image)
Mutual funds: म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल रहा है. कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिनमें बीते एक साल में निवेशकों को 100 फीसदी का रिटर्न मिला. इसका मतलब कि इनकी पैसा डबल हो गया. म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश की एक सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें महज 100 रुपये की SIP (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए भी शुरुआत कर सकते हैं. शेयर बाजार में सीधे निवेश की बजाय म्यूचुअल फंड कम जोखिम भरा ऑप्शन हैं. यहां, ऐसी 5 म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में जानते हैं, जिनमें निवेशकों का पैसा 1 साल में दोगुना हो गया. वहीं, इन स्कीम्स में महज 100 रुपये से भी SIP शुरू कर सकते हैं.
ICICI प्रुडेंशियल कमोडिटीज फंड (ICICI Prudential Commodities Fund)
1 साल में सालाना रिटर्न: 132.64 फीसदी
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू: 2.33 लाख रुपये
10,000 मंथली SIP की वैल्यू: 1.71 लाख रुपये
मिनिमम निवेश: 5,000 रुपये
मिनिमम SIP: 100 रुपये
लॉन्च डेट: 15 अक्टूबर 2019
एसेट्स: 686 करोड़ रुपये (30 सितंबर 2021 तक)
एक्सपेंश रेश्यो: 1.08% (30 सितंबर 2021 तक)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निप्पॉन इंडिया स्माल कैप फंड (Nippon India Small Cap Fund)
1 साल में सालाना रिटर्न: 102.98 फीसदी
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू: 2.03 लाख रुपये
10,000 मंथली SIP की वैल्यू: 1.63 लाख रुपये
मिनिमम निवेश: 5,000 रुपये
मिनिमम SIP: 100 रुपये
लॉन्च डेट: 1 जनवरी 2013
एसेट्स: 17,282 करोड़ रुपये (30 सितंबर 2021 तक)
एक्सपेंश रेश्यो: 0.87% (30 सितंबर 2021 तक)
ICICI प्रुडेंशियल इंडिया अपॉर्च्युनिटी फंड (ICICI Prudential India Opportunities Fund)
1 साल में सालाना रिटर्न: 100.65 फीसदी
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू: 2.01 लाख रुपये
10,000 मंथली SIP की वैल्यू: 1.61 लाख रुपये
मिनिमम निवेश: 5,000 रुपये
मिनिमम SIP: 100 रुपये
लॉन्च डेट: 15 जनवरी 2019
एसेट्स: 4,299 करोड़ रुपये (30 सितंबर 2021 तक)
एक्सपेंश रेश्यो: 0.68% (30 सितंबर 2021 तक)
IDFC इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (IDFC Infrastructure Fund)
1 साल में सालाना रिटर्न: 109.30 फीसदी
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू: 2.09 लाख रुपये
10,000 मंथली SIP की वैल्यू: 1.64 लाख रुपये
मिनिमम निवेश: 5,000 रुपये
मिनिमम SIP: 100 रुपये
लॉन्च डेट: 1 जनवरी 2013
एसेट्स: 650 करोड़ रुपये (30 सितंबर 2021 तक)
एक्सपेंश रेश्यो: 1.25% (30 सितंबर 2021 तक)
Zee Business Hindi Live यहां देखें
ICICI प्रुडेंशियल स्मालकैप फंड (ICICI Prudential Smallcap Fund)
1 साल में सालाना रिटर्न: 102.91 फीसदी
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू: 2.03 लाख रुपये
10,000 मंथली SIP की वैल्यू: 1.66 लाख रुपये
मिनिमम निवेश: 5,000 रुपये
मिनिमम SIP: 100 रुपये
लॉन्च डेट: 1 जनवरी 2013
एसेट्स: 3,187 करोड़ रुपये (30 सितंबर 2021 तक)
एक्सपेंश रेश्यो: 0.64% (30 सितंबर 2021 तक)
(नोट: फंड्स के परफॉर्मेंस की जानकारी वैल्यू रिसर्च से ली गई है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें)
SIP: छोटी बचत का बड़ा फायदा
बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम का कहना है कि म्यूचुअल फंड निवेश का एक ऐसा जरिया है, जिसके जरिए छोटी-छोटी बचत से भी बेहतर रिटर्न कमाया जा सकता है. लॉन्ग टर्म निवेश का नजरिया कम्पाउंडिंग की ताकत देता है. SIP निवेश का एक सिस्टमेटिक तरीका है. आज के समय में कई स्कीम्स हैं, जिनमें महज 100 रुपये मंथली से शुरू कर सकते हैं. इसमें निवेशक को सीधे बाजार के रिस्क का सामना नहीं करना पड़ता है. वहीं, रिटर्न भी ट्रेडिशनल प्रॉडक्ट से ज्यादा मिलता है. हालांकि, इसमें भी रिस्क रहता है. इसलिए निवेशक को अपनी इनकम, टारगेट और रिस्क प्रोफाइल देखकर निवेश का फैसला करना चाहिए.
12:03 PM IST