होम » पर्सनल फाइनेंस » Mutual Funds: ज्यादा रिटर्न के लालच में न हों धोखे का शिकार, एक्सपर्ट्स से समझें सही सलाह और मिस सेलिंग का अंतर
Mutual Funds: ज्यादा रिटर्न के लालच में न हों धोखे का शिकार, एक्सपर्ट्स से समझें सही सलाह और मिस सेलिंग का अंतर
Money Guru: म्यूचुअल फंड लेते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपको सही सलाह के बजाए कोई मिस सेलिंग न कर दे. आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना चाहिए.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Money Guru: अक्सर ऐसा होता है कि म्यूचुअल फंड निवेश गारंटीड रिटर्न का वादा करके आपको फंड की जगह ULIP बेच दिया जाता है. आपको आधी-अधूरी जानकारी देकर ऐसे ही फंड बेच दिया जाता है. इसे मिस सेलिंग कहा जाता है. ऐसे में आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि Mutual Funds में मिस सेलिंग से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए. इसके लिए हमारे साथ होंगी सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर पूनम रुंगटा और फिनफिक्स की फाउंडर प्रबलीन बाजपेयी.
मिस-सेलिंग क्या है?
- जानबूझकर गलत फंड बेचना
- फंड की गलत जानकारी देना
- फंड बेचने के लिए झूठे वादे करना
- म्यूचुअल फंड की जगह ULIP बेचना
- गलत या अधूरी जानकारी देना
- नियम और शर्तें ठीक से न बताना
- मनचाहा रिटर्न मिलने का वादा करना
निवेश में कैसे धोखे?
- लुभावने ऑफर के साथ फंड बेचना
- रिस्क-फ्री रिटर्न का झांसा देना
- गारंटीड रिटर्न और मल्टीबैगर कहकर फंड बेचना
- निवेश करने के लिए दबाव डालना
MF की जगह ULIP बेचना
- अच्छे रिटर्न के लिए ULIP बेचना
- किसी भी ULIP में गारंटीड रिटर्न नहीं मिल सकता
- जीवन बीमा का कोई विकल्प नहीं है
- निवेश के हिसाब से ULIP सही नहीं
- अच्छे रिटर्न के लालच में ULIP ना लें
पिछले प्रदर्शन की सही जानकारी न देना
- फंड के प्रदर्शन का सही आंकड़ा नहीं बताना
- कम से कम पिछले 5 साल का प्रदर्शन देखना चाहिए
- कई बार एजेंट 1 या 2 साल का ही प्रदर्शन दिखाते हैं
- हर साल फंड अच्छा प्रदर्शन करे ये जरूरी नही
- हमेशा एक जैसा रिटर्न नहीं मिल सकता
बनें जागरुक निवेशक
- निवेश के रिस्क को अच्छे से समझें
- निवेश से पहले फंड और फंड मैनेजर का ट्रैक रिकॉर्ड देखें
- रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार की मदद लें
- इन्वेस्टमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम में जाएं
- www.amfiindia.com की वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध
- NSE,BSE,SEBI की साइट पर इनवेस्टमेंट सीरीज देखें
- फाइनेंशियल प्रोग्राम और आर्टिकल पढ़ें
Written By:
स्वाति रैना
Updated: Tue, May 09, 2023
10:22 PM IST
10:22 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़