Money Guru: इंश्योरेंस पर मिलेगा निवेश और रिटर्न का दोहरा फायदा, जानें गारंटीड इंश्योरेंस प्लान में कैसे करें इन्वेस्ट
Money Guru: क्या आपको पता है इंश्योरेंस पर आपको निवेश और गारंटीड रिटर्न का भी फायदा मिल सकता है. आइए जानते हैं ऐसे में वो कौन सा प्लान है, जो आपके लिए बेस्ट है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Money Guru: बाजार में बीमा के साथ निवेश और गारंटीड रिटर्न वाले दोहरे फायदे के कई सारे प्रोडक्ट मौजूद हैं. जैसे कि ULIP औ गारंटीड रिटर्न वाले इंश्योरेंस प्लान. ऐसे में वो कौन सा प्लान है, जो आपके लिए बेस्ट है, आज मनी गुरू में आपको इसी बात की जानकारी देंगे. इसके लिए मिडास फिनसर्व के को-फाउंडर राजेश बंसल और सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर पूनम रुंगटा आपको बताएंगे कि कहां मिलेगा आपको बीमा और निवेश का दोहरा लाभ? वहीं आपको ये भी बताएंगे कि गारंटीड इंश्योरेंस प्लान में कैसे निवेश करें?
क्या होता है ULIP?
- ULIP-यूनिट लिक्ंड इंश्योरेंस प्लान
- निवेश और बीमा पॉलिसी दोनों फीचर
- प्रीमियम का एक हिस्सा निवेश दूसरा बीमा कवर के लिए
- निवेश इक्विटी, कॉरपोरेट डेट, G-sec में निवेश
- ULIP में 5 साल का लॉक-इन
- प्रीमियम पर 80C का टैक्स बेनेफिट
- इमरजेंसी में आंशिक निकासी का विकल्प
- सालाना 2.5 लाख रुपये से ऊपर प्रीमियम पर टैक्स
▪️ कहां बीमा और निवेश,दोनों का लाभ?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 3, 2022
▪️ कहां बीमा और गारंटीड रिटर्न एक साथ?
▪️ गारंटीड इंश्योरेंस प्लान में निवेश करें?#MoneyGuru में आज देखिए
'ULIP vs गारंटीड इंश्योरेंस प्लान'@_rajeshbansal @poonamrungta @rainaswati https://t.co/ttvBXuX32i
ULIP के फायदे
- मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री
- आंशिक निकासी पर टैक्स नहीं
- मृत्यु पर मिलने वाली एकमुश्त रकम टैक्स-फ्री
- टॉप-अप पर टैक्स डिडक्शन की सुविधा
- 2.5 लाख रुपये तक की कमाई टैक्स फ्री
ULIP में निवश क्यों?
- लंबे समय के लिए कम जोखिम का निवेश
- निवेश के साथ लाइफ कवर का भी प्लान
- कम जोखिम क्षमता है तो अच्छा ऑप्शन
- टैक्स बचत के लिए अच्छा विकल्प
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
गारंटीड इंश्योरेंस प्लान
- नॉन-पार्टिसिपेटिंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है
- जीवन बीमा और निवेश पर गारंटीड रिटर्न
- पूरी पॉलिसी अवधि के लिए जीवन बीमा
- गारंटीड प्लान में निवेश, टैक्स छूट का लाभए
- पॉलिसीधारक की मृत्यु पर,नॉमिनी को रकम
- गारंटी सेविंग्स प्लान और गारंटी इनकम प्लान कैटेगरी
- गारंटी सेविंग्स प्लान-मैच्योरिटी पर एकमुश्त रिटर्न लाभ
- गारंटी इनकम प्लान-रेगुलर इनकम पेआउट का फायदा
- गारंटी इनकम प्लान में अवधि पूरी होने पर एकमुश्त लाभ
गारंटीड इंश्योरेंस प्लान-फायदे
- फाइनेंशियल सिक्योरिटी मजबूत करने में मदद
- बाजार के जोखिम को कम करने में मददगार
- अस्थिर बाजार में निवेशकों को स्थिरता
- जितनी लंबी पॉलिसी की अवधि, उतना फायदा
ULIP मैच्योरिटी पर टैक्स
- सालाना 2.5 लाख रुपये से ऊपर प्रीमियम तो LTCG टैक्स
- यूलिप की इक्विटी फंड के साथ हुई टैक्स समानता
- 1 साल से ज्यादा होल्ड,तो इक्विटी निवेश लॉन्ग टर्स एसेट
- पॉलिसीधारक के नॉमिनी को मिलने वाली रकम टैक्स फ्री
ELSS में निवेश
- ELSS- इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम
- 1.5 लाख रुपये तक की अधिकतम टैक्स छूट-80C
- 3 साल की लॉक-इन अवधि
- मैच्योरिटी के बाद निवेश जारी रखने का विकल्प
MF vs ULIP-निवेश से पहले समझें
-जोखिम उठाने की क्षमता
-लॉक इन पीरियड
-पारदर्शिता
-इनकम टैक्स में छूट
-रिस्क कवर
-फाइनेंशियल गोल
-कितने समय के लिए निवेश
-रिटर्न
-फ्लेक्सीबिल्टी
-लिक्विडिटी
09:00 PM IST